Kharsawan : खरसावां के अशोका इंटरनेशनल स्कूल में आजादी के अमृत महोत्सव पर साप्ताहिक क्रियाकलाप में इस सप्ताह कथा निरूपण क्रियाकलाप का आयोजन हुआ. क्रियाकलाप में सभी छात्र-छात्राओं ने काफी रुचि दिखाई और स्वनिर्मित तथा अन्य कथाओं का भी निरूपण छात्र-छात्राओं ने किया. क्रिया कलाप का आयोजन प्रत्येक कक्षा के कक्षा शिक्षक ने कराया . क्रियाकलाप का मूल्यांकन प्रत्येक छात्र-छात्राओं के प्राप्ताअंक तथा प्रत्येक कक्षा के छात्र छात्राओं के हाउस के अनुसार प्राप्त अंक के अनुसार किया गया.
इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-seven-highways-loaded-with-sand-seized-in-jhabari/">चांडिल
: झाबरी में बालू लदे सात हाइवा जब्त चतुर्थ स्थान पर विवेकानंद हाउस रही

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/b-300x169.jpeg"
alt="" width="300" height="169" /> क्रिया-कलाप में प्रथम स्थान पर अशोका हाउस, द्वितीय स्थान पर बुद्धा हाउस, तृतीय स्थान पर गांधी हाउस, और चतुर्थ स्थान पर विवेकानंद हाउस रही. प्रतियोगिता का निर्देशन और संचालन अशोका इंटरनेशनल फाउंडेशन के डायरेक्टर श्री सतनारायण प्रधान ने किया. मौके पर सारिका कुमारी, राजीव कुमार, मनोरमा मिश्रा, नीलम बाउरी, विकास कुमार, ओम प्रकाश कुमार, अंजलि दास, ममता नायक, कृष्ण चंद्रमहतो, प्रियरंजन पति गौतम, चंद्र दे, ग्रेस बारला, मिलन बाउरी, पूनम बोदरा,परमेश्वर महतो, उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment