Search

खरसावां: झामुमो के दिवंगत नेता विभीषण सरदार को दी गई श्रद्धांजलि

Kharsawan:  खरसावां के झामुमो कार्यालय में पार्टी के दिवंगत प्रखंड संगठन सचिव स्वर्गीय विभीषण सरदार को श्रद्धांजलि दी गई. विभीषण सरदार का निधन विगत 25 जनवरी की रात हो गई थी. इस दौरान दो मिनंट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गई. इसे भी पढ़ें: खरसावां:">https://lagatar.in/kharsawan-block-level-task-force-meeting-progress-of-health-departments-plans-reviewed/">खरसावां:

प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक, स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की प्रगति की हुई समीक्षा

यह रहे उपस्थित

श्रद्धांजलि सभा पर मुख्य रूप से अर्जुन गोप, अण कुमार जामुदा, अनुप कुमार सिंहदेव, भावेश मिश्रा, ललन तिवारी, लालू हांसदा, राम हांसदा, दिलदार हेंब्रम, मो. दबंग, नगेन सोय, किंकर नायक, दिनेश कैवर्त, सुरेश महंती, शंभू सरदार, कालीचरण बनरा, सोदा इचागुटू आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें: रिम्स">https://lagatar.in/omicron-strain-detection-omisure-test-kit-will-soon-arrive-in-rims/">रिम्स

में जल्द पहुंचेगी ओमिक्रोन स्ट्रेन का पता लगाने वाली ओमिश्योर टेस्ट किट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp