Search

खरसावां : कुचाई में भाजपा के 42 वें स्थापना दिवस पर पं. दीन दयाल व श्यामा मुखर्जी को दी गई श्रद्धांजलि

kharsawan : कुचाई के भाजपा कार्यालय में पार्टी का 42 वां स्थापना दिवस मनाया गया. स्थापना दिवस के अवसर पर पं. दीन दयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तसवीर पर श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा ने कहा कि राजनीतिक वैभव के जिस मुकाम पर आज भाजपा खड़ी है, वह असंख्य साथियों के कठोर परिश्रम का ही परिणाम है. कई महापुरुष व वरीष्ठ कार्यकर्ताओं ने अपने त्याग और तप से संगठन को सींचकर भाजपा विचार परिवार को एक विशाल वटवृक्ष के रूप में स्थापित किया है. इसे भी पढ़ें : असिस्टेंट">https://lagatar.in/assistant-engineer-exam-whether-the-benefit-of-reservation-has-been-given-in-pt-or-not-hc-seeks-reply-from-jpsc/">असिस्टेंट

इंजिनयर परीक्षा : PT में आरक्षण का लाभ दिया गया है या नहीं, HC ने JPSC से मांगा जवाब

देशवासियों का विश्वास जितने में भाजपा के कार्यकर्ता सफल रहे: सांसद प्रतिनिधि

सांसद प्रतिनिधि लखीराम मुंडा ने कहा कि प्रारंभिक काल से भाजपा सेवा और समर्पण के जिन सिद्धांतों को लेकर आगे बढ़ी, आज उन आदर्शों को और अधिक मजबूती मिल रही है. देशवासियों का विश्वास जितने में भाजपा के कार्यकर्ता सफल रहे है. मौके पर मंगल मुंडा, लखीराम मुंडा के अलावा नागेश्वर पांडेय, मनीषा सोय, पातर सोय, सत्येंद्र सिंह मुंडा, मदन सिंह मुंडा, संगल सिजुई, गणेश राम मुंडा, मंगल सिंह मुंडा, कमल माहली, कैरा माहली, राजेंद्र माहली, एडवर्ड सिंह मुंडा आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : हैदरनगर:">https://lagatar.in/haidernagar-farmers-hold-meeting-regarding-patwan-problem-demand-for-compensation/">हैदरनगर:

पटवन की समस्या को लेकर किसानों ने की बैठक, मुआवजे की मांग  
[wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp