को मात देने की ओर जमशेदपुर, सुस्त पड़ रही रफ्तार, केवल 41 संक्रमित मिले
महात्मा गांधी के विचारों ने पूरे विश्व का मार्गदर्शन किया
इस मौके पर सुशील षाडंगी ने कहा कि महात्मा गांधी के विचारों ने न सिर्फ भारत के लोगों का मार्गदर्शन किया बल्कि विश्व का मार्गदर्शन किया. गांधी जी ने अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए पूरे देश में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में नेतृत्व किया. वर्तमान समय में गांधी जी के विचारों की प्रासंगिकता और अधिक बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि गांधी दर्शन को आत्मसात करने की आवश्यकता है. गांधी जी ने दुनिया को सत्याग्रह व अहिंसा का मार्ग दिखाया.बच्चों को मातृभाषा में पढ़ाने के लिये जागरुक करें
इस दौरान ओड़िया बहुल गांवों का दौरा कर लोगों से अपने बच्चों को मातृभाषा में पढ़ाने के लिये जागरुक करने की बात कही गई. ओड़िया भाषा, साहित्य, संस्कृति का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने तथा भाषा-साहित्य के उत्थान के लिये कार्य करने पर जोर दिया गया. मौके पर मुख्य रूप से भरत चंद्र मिश्रा, चंद्र भानु प्रधान, रंजीत मंडल, सपना टोप्पो, सत्यव्रत चौहान, कनिता दे, रचिता मोहंती, रेणु महारणा, पुष्प चंपा बेहरा, सविता विषेय, झुमी मिश्रा, बबिता मंडल, शिव चरण महतो, रश्मि रंजन मिश्रा आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: बड़ी">https://lagatar.in/big-negligence-towel-left-in-womans-stomach-during-operation-in-rims/">बड़ीलापरवाही: रिम्स में ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में छोड़ दिया टॉवल [wpse_comments_template]

Leave a Comment