Kharsawan : जिला परिषद सदस्य कुंवर सिंह बानरा ने रविवार को जिला परिषद की करीब 7.5 लाख की लागत से 525 फीट लंबे सिंचाई नाला का उद्घाटन किया. अब इस नाला से खरसावां के जोजोडीह पंचायत रामचंद्रपुर कैनल से जोजोडीह गांव के खेतों तक आसानी से सिंचाई का पानी पहुंचेगा. इसे भी पढ़ें : सुरक्षा">https://lagatar.in/maoists-plant-three-bombs-near-pulia-to-blow-up-security-force-vehicle-police-destroy-it/121465/">सुरक्षा
बल के वाहन को उड़ाने के लिए पुलिया के पास माओवादियों ने लगाये थे तीन बम, पुलिस ने किया नष्ट जिप सदस्य कुंवर सिंह बानरा ने कहा कि अब किसानों को खेती में सहुलियत होगी। सिंचाई हेतु कैनाल का पानी नहर के जरिये खेतों तक पहुंचेगा. क्षेत्र के लोगों की बुनियादी समस्याओं का सामाधान किया जा रहा है. उन्होंने सोना सिंचाई योजना के नहरों की साफ सफाई करने के साथ-साथ सिंचाई के लिये पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराने का आग्रह किया. मौके चमचम बांदिया, मणिंद्र जामुदा, चरण हेंब्रम, श्रीराम उरांव, गोला हांसदा, सोमाय हेंब्रम, नंदलाल हेंब्रम, बागुन गोप, शिव चरण हेंब्रम, चरण हेंब्रम आदि ग्रामीण माजूद थे. [wpse_comments_template]
खरसावां : 7.5 लाख से बने सिंचाई नाला से रामचंद्रपुर कैनाल से जोजोडीह तक पहुंचेगा पानी

Leave a Comment