Search

खरसावां: स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ विद्यार्थियों ने निकाली जागरुकता रैली

Seraikela (Bhagya Sagar Singh): आदर्श मध्य विद्यालय खरसावां के विद्यार्थियों द्वारा "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के तहत स्‍वच्‍छता जागरुकता रैली निकाली गई. रैली का शुभारंभ बीईईओ वचन लाल यादव एवं खरसावां पंचायत की मुखिया सुनिता तापे ने संयुक्त रूप से किया. रैली में स्कूली बच्चों के साथ वे भी सहभागी बने. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने प्लास्टिक से बनी वस्तुओं के उपयोग से पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्परिणाम पर विस्तार से बताया. मौके पर प्लास्टिक निर्मित वस्तुओं का उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-investigation-team-reached-co-operative-law-college-students-apprised-the-team-of-9-point-demands/">जमशेदपुर

: जांच टीम पहुंची को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज, विद्यार्थियों ने 9 सूत्री मांगों से टीम को कराया अवगत

इन इलाकों से गुजरी रैली, यह थे शामिल

आदर्श मध्य विद्यालय परिसर से बेहरासाई, कदमडीहा, कोलसाई, चांदनी चौक से होकर गुजरते हुए विद्यार्थियों ने स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरूक किया. रैली में सम्मिलित छात्र-छात्राओं द्वारा आमजन से प्लास्टिक से बनी वस्तुओं का उपयोग नहीं करने एवं अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने की अपील नारों के माध्यम की गई.  इस अवसर पर पंचायत सचिव मानिक चन्द्र महतो, विद्यालय के प्रधान अध्यापक अब्दुल मजीद खान, शिक्षक मनोज कुमार सिंह, योग गुरु किशोर मिश्रा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रखंड समन्वयक जियाउल हक एवं अन्य की उपस्थिति रही. इसे भी पढ़ें: झारखंडियों">https://lagatar.in/khatian-of-1932-is-related-to-the-identity-and-identity-of-jharkhandis-sukhdev-bhagat/">झारखंडियों

की पहचान और अस्मिता से जुड़ा है 1932 का खतियान : सुखदेव भगत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp