: जांच टीम पहुंची को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज, विद्यार्थियों ने 9 सूत्री मांगों से टीम को कराया अवगत
इन इलाकों से गुजरी रैली, यह थे शामिल
आदर्श मध्य विद्यालय परिसर से बेहरासाई, कदमडीहा, कोलसाई, चांदनी चौक से होकर गुजरते हुए विद्यार्थियों ने स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरूक किया. रैली में सम्मिलित छात्र-छात्राओं द्वारा आमजन से प्लास्टिक से बनी वस्तुओं का उपयोग नहीं करने एवं अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने की अपील नारों के माध्यम की गई. इस अवसर पर पंचायत सचिव मानिक चन्द्र महतो, विद्यालय के प्रधान अध्यापक अब्दुल मजीद खान, शिक्षक मनोज कुमार सिंह, योग गुरु किशोर मिश्रा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रखंड समन्वयक जियाउल हक एवं अन्य की उपस्थिति रही. इसे भी पढ़ें: झारखंडियों">https://lagatar.in/khatian-of-1932-is-related-to-the-identity-and-identity-of-jharkhandis-sukhdev-bhagat/">झारखंडियोंकी पहचान और अस्मिता से जुड़ा है 1932 का खतियान : सुखदेव भगत [wpse_comments_template]
















































































Leave a Comment