Search

खत‍ियानी जोहार यात्रा : दूसरे चरण में 23 को सिमडेगा में सीएम हेमंत सोरेन का कार्यक्रम

Simdega : खत‍ियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण में 23जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सिमडेगा में कार्यक्रम करेंगे. इस खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए केंद्रीय समिति झामुमो द्वारा सिमडेगा जिला समिति एवं केंद्रीय समिति सदस्य सिमडेगा के साथ रांची में बैठक की गई. बैठक में सदस्‍यों को सरकार की योजनाओं से ज‍िले के लोगों को अवगत कराने का टास्‍क दिया गया. साथ ही खत‍ियानी जोहार यात्रा को सफल बनाने के ल‍िए जरूर दिशा-न‍िर्देश दिए गए.

बैठक में ये लोग हुए शाम‍िल  

स‍िमडेगा झामुमो जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना, जिला सचिव सफीक खान, जिला उपाध्यक्ष अनिल तिर्की, ओस्कार डांग, जिला कोषाध्यक्ष नोवास केरकेट्टा, जिला संगठन सचिव बिपिन कुल्लू, कल्याण मिंज, संयुक्त सचिव सिकंदर बरवा, केंद्रीय समिति सदस्य पूर्व विधायक बसंत कुमार लोंगा, बिरजो कंडुलना, मो. शाहिद, फिरोज अली और शेतेग समुवेल तोपनो शाम‍िल हुए. इस बैठक में चाईबासा जिला समिति एवं केंद्रीय समिति के सदस्य भी शाम‍िल हुए. जिसमें मुख्य रूप से चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव, चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा, मझगांव विधायक निरल पूर्ति, खरसावां विधायक दशरथ गगराई, मनोहरपुर विधायक जोबा मांझी भी उपस्थिति रहीं. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय महासचिव बिनोद पांडेय ने किया. इसे भी पढ़ें :">https://lagatar.in/sp-manoj-ratan-became-hazaribagh-ssp-dgp-neeraj-sinha-honored/">

एसपी मनोज रतन बने हजारीबाग एसएसपी, डीजीपी नीरज सिन्हा ने किया सम्मानित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp