Ranchi : मोरहाबादी स्थित डॉ. रामदयाल मुंडा पार्क में खोरठा भाषा छात्र संघ ने शुक्रवार को धरना- प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि जेएसएससी सीजीएल के विज्ञापन में अन्य सभी भाषाओं के सिलेबस की तुलना में खोरठा भाषा का सिलेबस बहुत अधिक है. खोरठा भाषा से व्याकरण को भी हटा दिया गया है. पंद्रह पुस्तकों को पढ़ना हमारे लिए बहुत कठिन है. सरकार सिलेबस बनाने वाली कमिटी की जांच कराये और सिलेबस में सुधार कर खोरठा भाषी छात्रों को राहत दिलाये. इसे भी पढ़ें – बर्न">https://lagatar.in/burn-ward-full-the-fireplace-of-heat-is-getting-deadly-eight-people-died-of-suffocation-in-a/">बर्न
वार्ड फुल…गर्माहट की “अंगीठी” हो रही जानलेवा : एक हफ्ते में आठ लोगों की दम घुटने से मौत [wpse_comments_template]
खोरठा भाषा छात्र संघ ने दिया धरना

Leave a Comment