Arvind Singh Khunti: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बुधवार को आओ स्कूल चलें कार्यक्रम का शुभारंभ किया. जिला प्रशासन की पहल से विद्यालयों में पुनः बच्चों की पहुंच एवं उपस्थिति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से देलाबु इसकुल तेबुआ (आओ स्कूल चलें) कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कस्तूरबा गांधी विद्यालय कालामाटी में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चियों ने स्वागत गान की प्रस्तुति की अर्जुन मुंडा ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के संक्रमण की गति कम होने के कारण दो वर्षों के लम्बे अंतराल के बाद पुनः विद्यालयों को खोला गया है. लेकिन विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बहुत कम है. जो चिंतनीय विषय है. बता दें कि जिले के ड्रॉप आउट बच्चों को विद्यालय से जोड़ने एवं उन्हें बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से देलाबु इसकूल तेबुआ (आओ स्कूल चलें) कार्यक्रम किया जा रहा है. इसमें बच्चों व उनके परिवारों को शिक्षा की महत्ता से अवगत कराते हुए उन्हें विद्यालय से जोड़ा जाएगा. इस अभियान का उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा अपने शिक्षा के अधिकार से वंचित ना रहे. इस मुहिम के तहत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजनाओं से जोड़ा जाएगा. साथ ही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. उपायुक्त ने कहा कि बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा. साथ ही तेजस्विनी की बच्चियों के लिए भी विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसे भी पढ़ें- इमरान">https://lagatar.in/shashi-tharoor-said-on-imran-khans-desire-to-talk-to-pm-modi-debate-on-indian-tv-does-not-solve-the-issue-it-gets-worse/">इमरान
खान की पीएम मोदी से बात की इच्छा पर कहा शशि थरूर ने, इंडियन TV पर बहस से मुद्दा सुलझता नहीं, बिगड़ जाता है डीसी ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि कौशल विकास भी सुनिश्चित हो सके. विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के अकादमिक सफलता के साथ-साथ इनका विकास सुनिश्चित कर इन्हें बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर करना उद्देश्य है. इसके लिए जिले को 44 जोन में निर्धारित कर पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है. साथ ही वरीय प्रभार में प्रखण्ड के वरीय पदाधिकारी रहेंगे. इसके अतिरिक्त पंचायत स्तरीय कैम्प में वृहद जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. साथ ही उन्हें पोषण वाटिका व इसके महत्वों से भी अवगत कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ करने का माध्यम बनेगा बल्कि इससे विद्यालयों की आधारभूत संरचना को विकसित कर सकारात्मक वातावरण का निर्माण भी सम्भव हो सकेगा. इसे भी पढ़ें- Ilker">https://lagatar.in/ilker-aycis-erdogan-connection-tata-will-not-be-able-to-appoint-air-india-ceo-doubt-on-getting-green-signal-of-modi-government/">Ilker
Ayci का एर्दोआन कनेक्शन, एयर इंडिया का सीईओ नियुक्त नहीं कर पायेगा टाटा! मोदी सरकार की हरी झंडी मिलने पर संशय [wpse_comments_template]
खूंटी: अर्जुन मुंडा ने किया आओ स्कूल चलें कार्यक्रम का शुभारंभ

Leave a Comment