राजधानी समेत इन शहरों के बस पड़ावों में शौचालय और सफाई-व्यवस्था की दुर्दशा, देखें वीडियो
ओवरटेक करने के कारण हुआ हादसा
जब ट्रक और बस में टक्कर हुई ट्रक कार को ओवरटेक कर रही थी. जिसमें झारखंड परिवहन मंत्री के बेटे बाबुलाल सोरेन सवार थे. ट्रक कार को टक्कर मारते हुए बस से टकरा गयी. इस घटना में बस और ट्रक चालक गंभीर रुप से घायल हो गये. जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. बता दें कि घटना की एक वजह फोर लेन निर्माणाधीन होना भी है. जो सालों सेअधर में लटका हुआ है. इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-21-november-2021/">सुबहकी न्यूज डायरी।।21 नवंबर।।शिक्षा से मिटेगा अंधविश्वास-CM।।पंचायती राज में टेंडर बाध्यता।।कांग्रेस का ‘किसान विजय दिवस’।।गहलोत सरकार,सभी मंत्रियों का इस्तीफा।।समेत कई खबरें और वीडियो
ट्रक ने कार को टक्कर मारते हुए बस से टकराई
फोर लेन से तिखा मोड़ के साथ सिंगल रोड में बड़े- बड़े गड्ढे हो गये हैं. गड्ढे से बचने के लिये जैसे ही आगे चल रही मंत्री के बेटे की कार ने ब्रेक लगाया. पीछे से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी और सामने से आ रही बस में जा टकराई, जिसके बाद ट्रक गड्ढे में जा गिरा. घटना के बाद रांची टाटा मार्ग लगभग तीन घंटे से ज्यादा जाम रहा. वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इसे भी पढ़ें -हरिहरगंज">https://lagatar.in/in-harihganj-villagers-made-diversion-by-donating-labor/">हरिहरगंजमें ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाया डायवर्सन
Leave a Comment