Khunti : जिले के कर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरहू-कटमकुकु जंगल से मंगलवार की देर शाम नग्न अवस्था में एक युवती का क्षत-विक्षत शव बरामद किया है. युवती का सिर बुरी तरह से कुचला हुआ है. प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि युवती के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और फिर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से निर्मम तरीके से उसकी हत्या कर दी गई.
दुर्गंध आने पर ग्रामीणों को चला पता
जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने मुरहू-काटमकुकु जंगल में लोधमा आने-जाने वाले मुख्य सड़क से कुछ दूरी पर एक युवती का शव पड़ा देखा, जिससे काफी दुर्गंध आ रही थी. इसके बाद ग्रामीणों ने कर्रा पुलिस को इसकी जानकारी दी.
सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि युवती का शव नग्न अवस्था में है. सिर भी कुचला हुआ है और शरीर में कीड़े-मकौड़े लग चुके हैं. वहीं जंगली जानवरों ने शव के एक हाथ को नोच खरोंच कर खा लिया है. शव देखकर प्रतीत होता है कि घटना चार-पांच दिन पहले की है.
पुलिस ने घटनास्थल से कुचला हुआ सिर, पत्थर, मृतक युवती के बाल, जबड़े की हड्डी का टुकड़ा और कुछ कपड़े बरामद किए हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment