Search

खूंटी : चौथे चरण की मतगणना शुरू, 607 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

Khuti : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण की मतगणना खूंटी में सुबह 8 बजे से ही शुरू हो गयी है. मतगणना को लेकर खूंटी प्रखंड के लिए 40, मुरहू के लिए 19 और अड़की प्रखंड के लिए 18 टेबल बनाये गये हैं. इन दिनों प्रखंड़ों में कुल 183 पदों के लिए मतगणना हो रही है. मतगणना केंद्रों में कड़ी सुरक्षा का इंतजाम है. केंद्रों के बाहर भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है. चिलचिलाती गर्मी के बाद भी प्रत्याशी और उनके समर्थक रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.

183 पदों के लिए कुल 607 उम्मीदवार

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/Untitled-187.jpg"

alt="" width="970" height="568" /> चौथे चरण में खूंटी, मुरहू और अड़की के लिए जिला परिषद सदस्य के 5 पद, पंचायत समिति सदस्य के 38, ग्राम पंचायत मुखिया 44 और वार्ड सदस्य के 96 पद हैं. साथ ही तीनों प्रखंड में जिला परिषद सदस्य के लिए 26, पंचायत समिति सदस्य के लिए 108, ग्राम पंचायत मुखिया के लिए 252 और वार्ड सदस्य के लिए 221 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. सभी उम्मीदवारों के किस्मत का पिटारा मंगलवार सुबह से ही खुलना शुरू हो रही है. इसे भी पढ़े : Ukraine-Russian">https://lagatar.in/ukraine-russian-war-reports-of-more-than-30-thousand-russian-soldiers-killed-32-journalists-also-reported-killed/">Ukraine-Russian

War : 30 हजार से अधिक रूसी सैनिकों के मारे जाने की रिपोर्ट, 32 जर्नलिस्टों के भी मारे जाने की खबर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp