- CID ADG ने की समीक्षा, जमीन विवाद समेत कई एंगल पर जांच
Khunti : पड़हा राजा और अबुआ झारखंड पार्टी के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सोमा मुंडा की सनसनीखेज हत्या के मामले को सुलझाने के लिए पुलिस और प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए, खुद शुक्रवार को सीआईडी के एडीजी सह रांची के प्रभारी आईजी मनोज कौशिक खूंटी पहुंचे और जांच की प्रगति की समीक्षा की.
उच्च स्तरीय बैठक और जांच का दायरा
मनोज कौशिक ने पुलिस एसपी मनीष टोप्पो सहित विशेष रूप से गठित जांच टीम के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में अब तक की गई कार्रवाई की विस्तृत जानकारी ली गई और हत्या के पीछे के तमाम संभावित कारणों और एंगल को खंगाला गया.
पुलिस टीम में खूंटी, सायको, मारंगहादा और मुरहू थाना प्रभारियों सहित कुल 10 से 12 पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया है.
जांच टीम ने अब तक की कार्रवाई में दर्जन भर से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि आदिवासी नेता सोमा मुंडा की हत्या के पीछे जमीन से जुड़ा विवाद एक मुख्य कारण हो सकता है.
हुटार स्थित महादेव मंडा के समीप लगभग तीन एकड़ जमीन को लेकर विवाद की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि इस जमीन को पड़हा समाज की जमीन बताते हुए, इसी साल 3 जनवरी को मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती के दिन उस पर पत्थलगड़ी की गई थी.
पुलिस जमीन विवाद के अलावा दूसरे महत्वपूर्ण एंगल पर भी जांच कर रही है ताकि सच्चाई तक पहुंचा जा सके. आदिवासी नेता सोमा मुंडा की 7 जनवरी की शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद खूंटी में जबरदस्त जन आक्रोश देखने को मिला था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment