Search

खूंटी पुलिस ने तीन PLFI उग्रवादियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

Khunti: खूंटी पुलिस ने तीन पीएलएफआई उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. सभी की गिरफ्तारी जरियागढ़ थाना क्षेत्र से हुई. गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर तीनों को पकड़ा. खूंटी एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि जरियागढ़ थाना क्षेत्र के रेगड़े गांव के पास पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के अपराधी घूम रहे हैं. उनके पास हथियार भी है, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इस पर तोरपा डीएसपी ओमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. इसे भी पढ़ें- पंजाब">https://lagatar.in/shocking-disclosure-in-punjab-governments-report-allegations-of-bathinda-ssp-that-ferozepur-ssp-allowed-the-protesters-to-go-in-the-route-of-pm-modi/">पंजाब

सरकार की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा ! बठिंडा एसएसपी का आरोप, फिरोजपुर एसएसपी ने प्रदर्शनकारियों को पीएम मोदी के रूट में जाने दिया          

एक पिस्टल बरामद

जानकारी के अनुसार टीम ने रेगड़े टोंगरी की घेराबंदी की. पुलिस को देखते ही वे लोग भागने लगे. तब पुलिस के जवानों तीन को पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उनके पास से एक पिस्टल, 303 की 2 गोली, 7.62 की दो गोली, नक्सली पर्चा और चंदा रसीद के साथ दो मोबाइल बरामद हुआ. पकड़े गये उग्रवादियों के नाम मनोज बारला, चन्द्रकिशोर गोप और भेंगरा बारला है. खूंटी एसपी ने कहा कि पूछताछ में इनलोगों ने बताया कि पीएलएफआई संगठन के लिये लेवी वसूलने और पार्टी को विस्तार करने का काम करते थे. इनलोगों से खूंटी पुलिस ने पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के बारे में कई जानकारियां हासिल की हैं. कहा कि जानकारी के आधार पर आगे कार्रवाई की जा रही है. इसे भी पढ़ें- केरल">https://lagatar.in/kerala-governor-arif-mohammad-khan-visited-mahakal-tample-in-ujjain-offered-prayers-by-law/">केरल

के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उज्जैन में महाकाल के दर्शन किये, विधि-विधान से पूजा अर्चना की
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp