Ayci का एर्दोआन कनेक्शन, एयर इंडिया का सीईओ नियुक्त नहीं कर पायेगा टाटा! मोदी सरकार की हरी झंडी मिलने पर संशय
बुरूमा गांव में की छापेमारी
टीम ने मुरहू थाना क्षेत्र के बुरूमा गांव पहुंची और खेत में लगे अवैध अफीम की फसल को नष्ट किया. साथ ही अफीम के खेत में काम करते दो किसानों स्टेफन ओड़ेया और मैनुएल ओड़ेया को गिरफ्तार कर लिया. इनके खेत से इलेक्ट्रिक पंप, तार का बंडल, पाइप और कुदाल बरामद किया. इन पर मामला दर्ज कर इन्हें जेल भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि इससे पहले भी विभिन्न थाना क्षेत्र से 6 किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. लगभग 600 एकड़ में लगे अफीम की फसल को नष्ट किया जा चुका है. इसे भी पढ़ें- इमरान">https://lagatar.in/shashi-tharoor-said-on-imran-khans-desire-to-talk-to-pm-modi-debate-on-indian-tv-does-not-solve-the-issue-it-gets-worse/">इमरानखान की पीएम मोदी से बात की इच्छा पर कहा शशि थरूर ने, इंडियन TV पर बहस से मुद्दा सुलझता नहीं, बिगड़ जाता है [wpse_comments_template]

Leave a Comment