Search

खूंटी : हड़िया बेचने वाली विधवा की टांगी से मारकर हत्या

Arvind Singh Khunti : रनिया थाना के प्रखंड मुख्यालय स्थित झारखंड मैदान के पास रहने वाली विधवा सीता देवी उर्फ सुगी देवी (40 वर्ष) की अज्ञात अपराधकर्मियों ने टांगी से वार कर हत्या कर दी. घटना बुधवार देर रात की है. म​हिला हड़िया बेचकर गुजारा करती थी. गुरुवार को घटना की जानकारी मिलने पर रनिया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-minor-held-hostage-for-theft-of-womans-purse/">धनबाद

: महिला के पर्स की चोरी के आरोप में नाबालिग को बनाया बंधक
पुलिस का दावा है कि हत्यारों का सुराग मिल चुका है और जल्द ही वे गिरफ्तार कर लिये जायेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के संबंध में तांबा गांव के गणेश सिंह हत्याकांड से भी जोड़ाकर देखा जा रहा है. छह माह पहले ताबां गांव में गणेश सिंह की हत्या कर दी गयी थी. सीता देवी के दो भाइयों के नाम इस मामले में सामने आया था. पुलिस ने एक भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दूसरा फरार है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि महिला हड़िया बेचती थी और देर रात तक वहां पियक्कड़ों का जमावड़ा रहता था.फिलहाल पुलिस  हत्या की जांच  सभी बिंदुओं पर  कर रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp