Search

खूंटी जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया अरेस्ट, यौन शोषण का है आरोप

Ranchi : रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खूंटी के जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया को गिरफ्तार कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी खूंटी जिला परिषद स्थित उनके निजी चैंबर से की गई. यह कार्रवाई चुटिया थाने में एक महिला द्वारा दर्ज कराई गई यौन शोषण की शिकायत के आधार पर की गई है.पुलिस के अनुसार, चुटिया थाने में एक महिला ने मसीह गुड़िया के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू की. प्राथमिक जांच में पुलिस ने महिला की शिकायत को सही पाया, जिसके बाद मसीह गुड़िया की गिरफ्तारी का निर्णय लिया गया. फिलहाल मसीह गुड़िया को चुटिया थाना में रखा गया है और आगे की कानूनी

 

Follow us on WhatsApp