Search

खूंटपानी : नाबालिक की दुष्कर्म के बाद हत्या मामला, विरोध में पंचायत प्रतिनिधि सोमवार को करेंगे धरना-प्रदर्शन

Khutpani (Ajay Mahto) : खूंटपानी प्रखंड के मटकोबेड़ा पंचायत भवन में प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा की अध्यक्षता में सभी पंचायत के मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों की एक बैठक रविवार को आयोजित हुई. बैठक में पिछले दिनों हुए एक नाबालिक की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले को लेकर आगामी 5 सितंबर को चाईबासा के पुराना डीसी ऑफिस के समीप धरना-प्रदर्शन देने को लेकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया. प्रखंड प्रमुख ने इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने की अपील की है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-transformer-malfunctions-in-marangponga-village-villagers-forced-to-live-in-darkness/">किरीबुरु

: मारंगपोंगा गांव में ट्रांसफार्मर खराब, ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर

यह रहे बैठक में मौजूद

मौके पर महिला मोर्चा के केंद्रीय सदस्य मोनिका बोयपाई, जिला परिषद सदस्य यमुना तियू, मुखिया संघ के अध्यक्ष राकेश बानसिंह, दोपाई पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र सिंह बोदरा, मटकोबेड़ा पंचायत के मुखिया माधुरी हेम्ब्रम, रूईडीह पंचायत के मुखिया मालती तियू, बड़ागुंटिया पंचायत के मुखिया हरिचरण हेम्ब्रम समेत जेएसएलपीएस, एस्पायर संस्था व महिला समूह के काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp