Search

शाहिद कपूर ने किया खुलासा, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द करेंगे शादी

LagatarDesk : करण जौहर को कॉफी विद करण के काउच पर बॉलीवुड इंडस्ट्री की लव स्टोरीज को रिवील करने के लिए जाना जाता है. इस बार शो में कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर नजर आने वाले हैं. कॉफी व‍िद करण के नये एप‍िसोड का प्रोमो सामने आया है. जिसमें करण ने कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर कई खुलासे किये हैं. कियारा ने शो में कहा कि सिद्धार्थ उनके करीबी दोस्त से ज्यादा हैं. वहीं शाहिद ने खुलासा किया कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बहुत जल्द शादी करने वाले हैं. (पढ़ें, BIG">https://lagatar.in/big-breaking-three-people-of-same-family-murdered-in-khunti/">BIG

BREAKING : खूंटी में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, पैसे की लेनदेन के कारण घटना को दिया अंजाम

कियारा के वेरी गुड फ्रेंड्स से ज्‍यादा है सिद्धार्थ

प्रोमो के अनुसार, करण ने कियारा से उनके और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रिलेशनशिप को लेकर सवाल किया. हालांकि एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ के साथ अपने रिश्ते को इनकार नहीं किया. उन्होंने कहा कि वे दोनों दोस्त से ज्यादा हैं. क‍ियाराअपने र‍िश्‍ते को ‘वेरी गुड फ्रेंड्स से ज्‍यादा’ बताती नजर आयी. इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-special-branch-dsp-arun-kumar-khalkho-passes-away/">BREAKING

: स्पेशल ब्रांच के डीएसपी अरुण कुमार खलखो का निधन

शाहिद ने स्वीट कपल कहकर रिलेशनशिप पर लगा दी मुहर

प्रोमो में जब करण शादी को लेकर सवाल करते हैं तो कियारा कहती हैं कि वह शादी में विश्वास करती हैं. उन्होनें कहा कि मैंने अपने आस-पास सुंदर शादियां देखी हैं और मैं अपने जीवन में भी ऐसा होते देखना चाहती हूं. लेकिन मैं यह नहीं बताऊंगी कि ऐसा कब हो रहा हैं. जिसके बाद करण और शाहिद कहते नजर आते हैं कि शादी में दोनों ‘डोला रे डोला’ गाने पर एक साथ डांस करेंगे. शाहिद ने तो कियारा और सिद्धार्थ को स्वीट कपल तक कह दिया. वहीं करण जौहर बच्चों तक पहुंच जाते हैं. वे कहते हैं कि इन दोनों के बच्चे कमाल के होंगे. इसे भी पढ़ें : वैश्विक">https://lagatar.in/effect-of-global-economic-slowdown-xiaomi-laid-off-900-employees-other-companies-also-on-the-path-of-layoffs/">वैश्विक

आर्थिक मंदी का असर , Xiaomi ने 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, दूसरी कंपनियां भी छंटनी की राह पर

स‍िद्धार्थ ने रिलेशनशिप की बात से किया था इनकार

बता दें कि कॉफी विद करण शो के प‍िछले एपिसोड में स‍िद्धार्थ मल्‍होत्रा और व‍िक्‍की कौशल नजर आये थे. जिसमें करण ने सिद्धार्थ मल्होत्रा ​का रिलेशनशिप स्टेटस जानने की कोशिश की थी. हालांकि स‍िद्धार्थ ने इन बातों से सीधे तौर पर इनकार कर दिया था. सिद्धार्थ ने कहा था कि वो और कियारा सिर्फ दोस्त हैं. इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/name-of-23-aiims-in-the-country-including-delhi-will-be-changed-list-of-names-submitted-to-the-ministry/">दिल्ली

समेत देश के 23 AIIMS का बदलेगा नाम, मंत्रालय को सौंपी गयी नामों की लिस्ट

‘शेरशाह’ में पहली बार साथ नजर आये थे कियारा-सिद्धार्थ

मालूम हो कि स‍िद्धार्थ मल्‍होत्रा और क‍ियारा आडवाणी फिल्‍म ‘शेरशाह’ में पहली बार साथ नजर आये थे. इस जोड़ी के बीच कनेक्‍शन को लेकर फैंस में हमेशा ही एक्‍साइटमेंट बना रहता है. लेकिन इन दोनों ने अपने र‍िश्‍ते पर कभी कुछ नहीं कहा. प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो क‍ियारा आडवाणी इन द‍िनों बॉलीवुड की टॉप एक्‍ट्रेसेस में से एक हैं. ‘भूलभुलैया 2’ से लेकर ‘कबीर सिंह’, ‘गुड न्‍यूज’ जैसी कई सुपरह‍िट फ‍िल्‍मों का ह‍िस्‍सा रह चुकी हैं. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-dumping-the-garbage-collected-from-the-city-became-a-problem-for-the-municipality/">सरायकेला

: शहर से बटोरा गया कचरा डंप करना नगरपंचायत के लिए बना मुसीबत  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp