Lagatar Desk : 71वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स की घोषणा हो चुकी है. इस बार बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलेगा. किंग खान ने अपने तीन दशक लंबे करियर में पहली बार यह उपलब्धि हासिल की. यह पल उनके फैंस और पूरे फिल्म इंडस्ट्री के लिए गर्व का विषय बन गया है. सेलेब्स से लेकर आम दर्शकों तक सभी उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर इमोशनल वीडियो किया शेयर
पहली बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिलने पर शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात साझा की है. किंग खान ने नमस्कार, आदाब से अपनी बात शुरू की. उन्होंने ज्यूरी, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और भारत सरकार को धन्यवाद दिया है. शाहरुख ने अपने सभी डायरेक्टर, राइटर, जवान के निर्देशक, अपनी पत्नी, बच्चों , अपनी टीम और मैनेजमेंट को धन्यवाद दिया.
अवॉर्ड याद दिलायेगा कि मेरा काम लोगों के लिए मायने रखता है
किंग खान ने कहा कि राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होना, मेरे लिए एक ऐसा पल है, जिसे मैं जिंदगी भर संजोकर रखूंगा. यह सिर्फ एक उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह मुझे याद दिलाता है कि मेरा काम लोगों के लिए मायने रखता है. यह मुझे प्रेरित करता है कि मैं मेहनत करता रहूं, चलते रहूं, क्रिएटिव बना रहूं और सिनेमा की सेवा करता रहूं. मैं इस सम्मान को किसी मंजिल की तरह नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत की ऊर्जा के रूप में देखता हूं, जो मुझे लगातार सीखने और बेहतर करने की प्रेरणा देगा.
किंग खान ने फैंस के प्यार के लिए किया शुक्रिया अदा
शाहरूख ने कहा कि यह अवॉर्ड मेरे लिए एक रिमाइंडर है कि एक्टिंग सिर्फ एक काम नहीं है, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है. स्किन पर सच दिखाने की जिम्मेदारी. उन्होंने सभी के प्यार के लिए आभार जताया. साथ ही भारत सरकार को इस सम्मान के लिए शुक्रिया अदा किया. किंग खान ने अंत में अपने फैंस का भी धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि थैंक्स फॉर ऑल द चियर्स, टियर्स. उन्होंने कहा कि यह अवॉर्ड मेरा नहीं, मेरे फैंस का है. सिर्फ यही नहीं, मेरे सारे अवॉर्ड आपके हैं.
Thank you for honouring me with the National Award. Thanks to the jury, the I&B ministry… Iss samman ke liye Bharat Sarkar ka dhanyawaad. Overwhelmed with the love showered upon me. Half a hug to everyone today…. pic.twitter.com/PDiAG9uuzo
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 1, 2025
छोटे पर्दे पर पहचान बनाते समय किंग खान को मिले कई रिजेक्शन और ताने
बता दें कि जब शाहरूख खान ने टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था तो उन्हें काफी ताने मिले थे. शुरुआती दौर में उन्हें यह कहकर रिजेक्ट कर दिया जाता था कि एक दुबला-पतला नौजवान हीरो मटेरियल की परिभाषा में फिट नहीं बैठता. छोटी स्क्रीन पर अपनी पहचान बनाने के दौरान किंग खान को कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा और ताने भी सुनने पड़े.
उन्हें यह तक कह दिया गया था कि वह कभी भी बॉलीवुड का 'बड़ा सितारा' नहीं बन पाएंगे. लेकिन शाहरूख ने हार नहीं मानी. उन्होंने उन तानों को अपने आत्मविश्वास में बदल दिया और यह साबित किया कि एक अभिनेता का कद उसकी बॉडी, उसके लुक्स या पारंपरिक छवि से नहीं बल्कि उसके जज़्बात, उसकी मेहनत और उसकी सच्चाई से तय होता है.
जब ‘हीरो मटेरियल’ ने बदल दी सिनेमा की परिभाषा
90 के दशक में जब एसआरके ने बॉलीवुड में कदम रखा, तब वो नायक भी थे और खलनायक भी. कभी वो दीवाना आशिक बने, कभी रुठा हुआ बेटा, कभी वफादार दोस्त और कभी देश के लिए मर-मिटने वाला फौजी. शाहरुख ने वो सब किया जो ‘हीरो मटेरियल’ के दायरे से बाहर था और इसी ने उन्हें सिनेमा का चेहरा बना दिया. उन्होंने केवल अभिनय नहीं किया, बल्कि बॉलीवुड की परिभाषा बदल दी.
बस एक चीज अधूरी थी और आज वह भी मिल गई
शाहरुख के पास वो सब कुछ था, जिसकी एक अभिनेता ख्वाहिश करता है...दौलत, शोहरत, अपार प्रेम और ग्लोबल पहचान. लेकिन एक चीज जो हमेशा अधूरी लगती थी, वो नेशनल अवॉर्ड था, जो किसी भी कलाकार के लिए सबसे बड़ा होता है. लेकिन अब 33 साल के लंबे इंतजार के बाद, वो अधूरी कड़ी भी पूरी हो गई है. शाहरुख खान को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का सम्मान मिला है और इस जीत ने उनके करियर को एक ऐतिहासिक मोड़ दे दिया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment