Search

किरीबुरुः कम्प्यूटर प्रशिक्षण पूरा करने पर 40 विद्यार्थियों को मिला प्रमाण पत्र

Kiriburu: कम्प्यूटर का तकनीकी प्रशिक्षण पूरा करने पर प्रोजेक्ट प्‍लस टू उच्च विद्यालय मेघाहातुबुरु के 40 विद्यार्थियों को आज सेल मेघाहातुबुरु के सीजीएम आरपी सेलबम व अन्य अधिकारियों ने आरटीसी सभागार में प्रमाण पत्र प्रदान किया. उक्त विद्यार्थियों को दो बैच में 14-19 मार्च तथा 21-26 मार्च तक कम्प्यूटर से जुड़ी तमाम जानकारी व कार्यालयों से जुड़े बेसिक कार्यों का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम सेल की मेघाहातुबुरु लौह अयस्क खदान प्रबंधन द्वारा पहली बार सीएसआर योजना के तहत सॉफ्ट स्कील डेवलपमेंट प्रोग्राम के अधीन आयोजित किया गया था. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-26-march-three-terrorists-of-tpc-killed-800-medicines-costlier-from-1st-april-international-flights-will-resume-from-sunday-irctc-is-giving-a-chance-to-visit-kashmir-apart-fr/">शाम

की न्यूज डायरी।। 26 मार्च ।।टीपीसी के तीन उग्रवादी ढेर ।। पहली अप्रैल से 800 दवाइयां महंगी।। रविवार से फिर शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें ।। IRCTC दे रहा है कश्मीर घूमने का मौका ।। इसके अलावा कई खबरें और वीडियो।।

किसी को सहयोग करना है तो उसे हुनर सिखा दें: सीजीएम  

[caption id="attachment_275339" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/26mjsr13a.jpg"

alt="" width="600" height="172" /> ग्रुप फोटो में अधिकारी व छात्र-छात्राएं.[/caption] खदान से प्रभावित गांवों के बच्‍चों को कम्प्यूटर का तकनीकी प्रशिक्षण देने का कार्य मेघाहातुबुरु के सीजीएम आरपी सेलबम के नेतृत्व में सेल अधिकारी रथिन विश्वास व अन्य द्वारा आरएमडी प्रशिक्षण केंद्र किरीबुरु में किया गया. छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए सीजीएम आरपी सेलबम ने कहा कि जरूरतमंदों को तकनीकी शिक्षा देकर हम उनके बेहतर भविष्य के बारे में सोच रहे हैं. छात्र-छात्राओं के लिये यह बेहतर मंच साबित होगा. आने वाले दिनों में और भी बच्चों को तकनीकी शिक्षा प्रदान की जाती रहेगी. उन्होंने कहा कि अगर किसी को सहयोग करना है तो उसे हुनर सिखा दें, जिससे वह अपना भविष्य संवार सके.

कम्प्यूटर शिक्षा हर क्षेत्र में जरूरी: महाप्रबंधक

[caption id="attachment_275338" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/26mjsr13b.jpg"

alt="" width="600" height="153" /> कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी व छात्र-छात्राएं.[/caption] महाप्रबंधक नवीन कुमार सोनकुशरे ने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिये कम्प्यूटर शिक्षा हर क्षेत्र में जरूरी है. इस प्रशिक्षण के बाद भी अगर छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर शिक्षा की जरूरत है तो वह मेघाहातुबुरु प्रबंधन द्वारा संचालित सौभाग्य केन्द्र के कम्प्यूटर सेंटर से सम्पर्क कर मुफ्त शिक्षा पा सकते हैं. इस दौरान महाप्रबंधक एसके सिंह, महाप्रबंधक संजय कुमार ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया. उपस्थित लोगों में सहायक महाप्रबंधक एसयू मेद्दा, रथिन विश्वास, सीके विश्वाल, राम बाबू डोराडाला, सरगेया अंगारिया आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें: मीडिया,">https://lagatar.in/this-is-not-the-reason-for-hemant-sorens-displeasure-with-the-media-especially-the-web-portal/">मीडिया,

खास कर वेब पोर्टल से हेमंत सोरेन की नाराजगी की वजह यह तो नहीं !
[wpdiscuz-feedback id="cb01n7k8xf" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp