Search

किरीबुरू : रावण दहन में उमड़ी लोगों की भीड़

Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की मेघाहातुबुरु मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. रावण का दहन बतौर मुख्य अतिथि मेघाहातुबुरु के सीजीएम आरपी सेलबम एंव महिला समिति की अध्यक्ष स्टेला सेलबम ने तीर मारकर किया. रावण दहन से पूर्व घंटों भव्य आतिशबाजी किया गया. खराब मौसम के बीच लगभग 10 हजार से अधिक लोगों की भीड़ रावण दहन देखने के लिये लोगो की भीड़ उमड़ी थी.  भीड़ ऐसा की मैदान व आसपास के क्षेत्रों में पैर रखने की जगह नहीं था. रावण दहन कार्यक्रम में लगभग तीन लाख रुपये खर्च हुये. लगभग 65 फीट ऊंचे रावण का निर्माण मेघाहातुबुरु के सेलकर्मी व ठेका मजदूरों ने मिलकर किया था. इसमें ओडिशा से आये आतिशबाजी कलाकारों द्वारा आतिशबाजी की गई. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सीआईएसएफ एंव किरीबुरु पुलिस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. [caption id="attachment_437767" align="alignnone" width="1156"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-06-at-3.04.59-AM-3.jpeg"

alt="" width="1156" height="521" /> लोगों की भीड़.[/caption] इसे भी पढ़ें : आलिया">https://lagatar.in/breaking-truck-rammed-three-motorcycles-in-ramgarh-5-killed-four-people-belonging-to-the-same-family/">आलिया

भट्ट की गोद भराई की तस्वीर आयी सामने, ट्रे़डिशनल लुक में एक्ट्रेस ने ढाया कहर

 ये थे उपस्थित 

[caption id="attachment_437768" align="alignnone" width="1156"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-06-at-3.05.02-AM.jpeg"

alt="" width="1156" height="521" /> रावण का पुतला.[/caption] इस दौरान बतौर विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक योगेश प्रसाद राम, महाप्रबंधक राम सिंह, उप महाप्रबंधक संजय बनर्जी, अवधेश कुमार, अभिजीत कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार, एन एन घटवारी, अफताब आलम, अशोक मंडल, राज नारायण शर्मा, कमल रजक, प्रफुल मंडल  उपस्थित थे. [caption id="attachment_437769" align="alignnone" width="1156"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-06-at-3.05.00-AM.jpeg"

alt="" width="1156" height="521" /> पुतला जलाते अतिथि.[/caption]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp