Kiriburu (Shailesh Singh): जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत जैंतगढ़ मोची साही स्थित लगभग 200 वर्ष पुराना प्राचीन नीलकंठ शिव मंदिर के शिव लिंग को 1 नवम्बर की शाम किसी अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़े जाने से सभी धर्म व समुदाय के लोगों में ऐसा कृत्य करने वालों के खिलाफ भारी रोष है. इस घटना से नाराज दर्जनों लोगों ने जैंतगढ़ स्थित झंडा चौक पहुंच तथा टायर जला कर एनएच मुख्य सड़क मार्ग को 1 नवम्बर की शाम लगभग 8 बजे से जाम कर तमाम दुकानों को बंद करा दिया था.
शुक्रवार शाम दीप जलाने गए भक्त ने दी जानकारी
लोगों ने बताया कि शुक्रवार की शाम जब मंदिर में संध्या दीप जलाने एक व्यक्ति गया तो देखा कि शिव मंदिर का शिव लिंग व अन्य मूर्तियां पूरी तरह टूटी हुई है. बस इसकी खबर आग की तरह फैल गई. देखते देखते लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और लोगों ने मुख्य मार्ग को टायर जला कर जाम कर दिया.
जैंतगढ़ व चम्पुआ में आज बंद हैं दुकानें
घटना के दूसरे दिन 2 नवम्बर को जैंतगढ़ व चम्पुआ (ओडिशा) के दुकानदारों ने सुबह से ही स्वतः अपनी दुकानें बंद रखे हुये हैं. जबकि शनिवार को जैंतगढ़ में लगने वाली सप्ताहिक हाट की वजह से नो इन्ट्री होने की वजह से भारी वाहनों का परिचालन रूका रहता है. रात आठ बजे के बाद नो इन्ट्री खुलने पर वाहनों का परिचालन होगा. सूत्रों का कहना है कि पुलिस इस घटना में शामिल लोगों को चिन्हित करने हेतु तमाम वैज्ञानिक तरीकों का इस्तेमाल कर रही है. घटना के समय उक्त मंदिर क्षेत्र में कौन कौन मोबाइल एक्टिव थे उन सबकी जांच प्रारम्भ कर दोषियों का पता लगाने में जुटी है.
दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
समाजसेवी आमीर हिन्दुस्तानी ने कहा कि जैंतगढ़ व आसपास क्षेत्र के सभी धर्म व समुदाय के लोग आपस में एक परिवार व भाईचारा के साथ रहते हुये एक-दूसरे के पर्व-त्योहारों, सामाजिक व धार्मिक कार्यों में मदद करते रहे हैं. जैंतगढ़ क्षेत्र में इससे पहले ऐसी घटना कभी नहीं घटी. इस घटना की जितनी भी निंदा की जाये वह कम है. इस घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ पुलिस-प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिये ताकि भविष्य में दुबारा कोई भी व्यक्ति किसी की धार्मिक स्थल व आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं कर सके. इस घटना से आक्रोशित लोगों का कहना है कि ऐसी घटना को अंजाम देने वाले लोगों को सभ्य, स्वच्छ व शांतिप्रिय समाज में कोई स्थान नहीं है. ऐसी घटना से लोग जैंतगढ़ का आपसी एकता व भाईचारा में कोई जहर घोल नहीं सकता. पुलिस-प्रशासन अविलम्ब इसमें शामिल लोगों को पकड़ कार्यवाही करे.
इसे भी पढ़ें : दो IPS जांच एजेंसी के रडार पर, रखी जा रही पैनी नजर
Leave a Reply