Search

Kiriburu : मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का आवेदन रविवार को हुआ जमा

Kiriburu (Shailesh Singh) : मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत जरुरी पहचान पत्रों के साथ फॉर्म भरकर जमा करने का कार्य रविवार को भी जारी रहा. इस योजना के तहत महिलाओं को हर माह एक-एक हजार रुपये सरकार ने देने की घोषणा की है. इसी योजना का लाभ लेने हेतु 22 से 50 वर्ष तक की महिलाएं भारी तादाद में अपने-अपने पंचायत केन्द्रों पर आज भी फॉर्म जमा करती रहीं. बराईबुरु, किरीबुरु, मेघाहातुबुरु, सलाई आदि अन्य केन्द्रों पर सर्वर डाउन रहने की वजह से ऑनलाइन आवेदन जमा नहीं हो सका. सभी ऑफलाइन आवेदन जमा करा रहे हैं. इससे आवेदन जमा करने वाली महिलाओं, युवतियों को दोबारा केन्द्र पर जाना पड़ सकता है. बराईबुरु पंचायत भवन में प्रमुख पूनम गिलुवा, मुखिया मंगल सिंह गिलुवा स्वयं मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : Kiriburu">https://lagatar.in/kiriburu-excise-department-demolished-illegal-liquor-distilleries/">Kiriburu

: उत्पाद विभाग ने अवैध शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp