Search

किरीबुरु : शादी का झांसा देकर यौनशोषण करने वाला गिरफ्तार, जेल गया

Kiriburu : फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर शादी का झांसा देकर गुवा की 22 वर्षीय युवती से यौन शोषण करने वाला कोटगढ़ पंचायत के कुमिरता गांव निवासी मानस बेहरा (24 वर्ष) को गुवा थाना पुलिस ने नोवामुंडी थाना अंतर्गत लखनसाई से गिरफ्तार कर लिया है. उसे थाना कांड संख्या- 11/22, दिनांक- 6 मई, धारा- 376 (2 एन), 417 भादवि के तहत जेल भेज दिया गया है. घटना के संबंध में पीड़ित युवती द्वारा गुवा थाना पुलिस को दिये गये शिकायत में कहा गया है कि आरोपी युवक मानस बेहरा से दोस्ती फेसबुक के माध्यम से वर्ष 2019 में हुई थी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-workshop-on-female-feticide-infanticide-investigation-organized-in-sadar-hospital/">जमशेदपुर

: सदर अस्पताल में कन्या भ्रूण हत्या, शिशुलिंग जांच संबंधित कार्यशाला का हुआ आयोजन
चैटिंग करते-करते युवक ने युवती को शादी करने का प्रस्ताव दिया. इसके बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा. जब युवती के घर वालों को इस बात की जानकारी हुई तो वह लड़का के घर शादी का प्रस्ताव लेकर गये. लड़का ने शादी करने से इंकार कर दिया. इससे परेशान लड़की व उसके परिजन गुवा थाना में 6 मई को शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पीड़ित युवती का मेडिकल जांच करा आगे की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp