Kiriburu (Shailesh Singh) : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 7 जनवरी को चाईबासा में प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राज्यसभा सांसद आदित्य साहू के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठकें जारी हैं. 3 जनवरी को नोवामुंडी स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बैठक हुई. बैठक में राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, जगन्नाथपुर विधानसभा प्रभारी बब्लू शर्मा, झारखण्ड भाजपा एसटी मोर्चा के कार्यकारी सदस्य सह जगन्नाथपुर विधानसभा के संयोजक मंगल सिंह गिलुवा, भाजपा एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष शंभु हाजरा, पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद पाठक समेत दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे. इसे भी पढ़ें : कोहरे">https://lagatar.in/fog-and-cold-wave-increased-the-trouble-hazaribagh-youth-wing-arranged-bonfire/">कोहरे
और शीतलहर ने बढ़ाई परेशानी, हजारीबाग यूथ विंग ने की अलाव की व्यवस्था बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति बनाई. इस दौरान सारंडा समेत लौहांचल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से अधिक से अधिक महिला व पुरुष कार्यकर्ताओं को कैसे चाईबासा ले जाया जाये, उनके आने-जाने व खाने-पीने हेतु बेहतर सुविधा कैसे उपलब्ध कराया जाये. उसकी जिम्मेदारी व जबाबदेही कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को दी जा रही है. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-education-secretary-will-inspect-indira-gandhi-school-on-january-11/">हजारीबाग
: शिक्षा सचिव 11 जनवरी को इंदिरा गांधी बालिका आवासीय स्कूल का करेंगे निरीक्षण उल्लेखनीय है कि 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चाईबासा लोकसभा सीट भाजपा अपनी झोली में लाने हेतु लगातार प्रयास कर रही है. पिछले कुछ महीनों के दौरान तीन केन्द्रीय मंत्री का दौरा इस जिला में हो चुका है. अब अमित शाह का दौरा होने वाला है. इसी वजह से आज उक्त भाजपा नेता जैतगढ़, जगन्नाथपुर के बाद नोवामुंडी में बैठक कर रहे हैं. इसके बाद बड़ाजामदा, गुवा और देर रात्रि किरीबुरु में बैठक होगी. [wpse_comments_template]
किरीबुरु : गृह मंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा की बैठक

Leave a Comment