Kiriburu : किरीबुरु थाना अतंर्गत टीओपी हाटिंग निवासी सूरज कुमार गुप्ता और उसकी छोटी बहन सावित्री गुप्ता सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों घायलों को सेल अस्पताल किरीबुरु में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु टाटा स्टील नोवामुंडी अस्पताल भेजा गया है. जहां दोनों का इलाज जारी है. घटना के बारे में पिता श्याम सुंदर गुप्ता ने बताया कि बेटा सूरज नोवामुंडी कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष का छात्र और बेटी सावित्री बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है.
इसे भी पढ़ें : सिंदरी : एसडीएम एवं थाना प्रभारी ने कोयला लदे दो ट्रकों को पकड़ा
कॉलेज जाने के लिये स्कूटी से नोवामुंडी के लिये निकले थे
पिता श्याम सुंदर ने बताया कि दोनों आज सुबह लगभग साढ़े सात बजे कॉलेज जाने के लिये स्कूटी से नोवामुंडी के लिये निकले थे. सैडल गेट के समीप सड़क पर गिरे बालू पर स्कूटी फिसलने के कारण दोनों दुर्घटनाग्रस्त हो गये. दोनों घायलों को गोरखा बटालियन के जवानों ने सेल अस्पताल लाया जहां से बेहतर इलाज के लिए दोनों को नोवामुंडी भेज दिया गया है. घटना में सूरज का पैर टूट गया है और सावित्री के हाथ व शरीर में चोट आयी है.
इसे भी पढ़ें : रिम्स में नियुक्ति में देर से हाईकोर्ट नाराज़, नियुक्ति में रोस्टर के बिंदु को संशोधित करने का निर्देश
बालू पर फिसलने के कारण आये दिन हो रही है दुर्घटना
गौरतलब है कि सैडल से कुमडीह तक सड़क निर्माण कार्य कर रही ठेका कंपनी ने सैडल गेट के समीप मुख्य सड़क किनारे ही बालू रख दिया है, जो सड़क पर फैल गया है. घाटी व ढ़लान की वजह से आये दिन बालू पर फीसल कर दोपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. शिकायत के बाद भी ठेकेदार द्वारा सड़क पर गिरे बालू को हटाया नहीं जा रहा है. इस कारण भविष्य में और बड़ी सड़क दुर्घटना की आशंका बन रही है.
इसे भी पढ़ें : BCCI ने IPL 2022 के नियम बदले, अब हर टीम को मिलेंगे 4 DRS, टीम हुई कोरोना संक्रमित तो मैच होगा रिशिड्यूल