Search

Kiriburu : सीबीएसई 12वीं की रांची संभाग टॉपर प्रमिति मुखर्जी सम्मानित

Kiriburu (Shailesh Singh) : सीबीएसई 12वीं (आर्ट्स) की परीक्षा में केन्द्रीय विद्यालय, रांची संभाग के तमाम विद्यालयों में टॉपर करने वाली केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु की छात्रा प्रमिति मुखर्जी को सोमवार को विद्यालय प्रबंधन ने सम्मानित किया.विद्यालय के चेयरमैन आर पी सेलबम, महिला समिति की अध्यक्ष स्टेला सेलबम, प्राचार्य डा. आशीष कुमार, उप प्राचार्य रविशंकर चौधरी आदि ने उक्त छात्रा व उनके अभिभावक को विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर पूरा सम्मान देते हुये उनके बेहतर भविष्य की कामना की. प्रमिति मुखर्जी 12वीं आर्ट्स की परीक्षा में 94.8 फीसदी अंक पाकर केन्द्रीय विद्यालय के पूरे रांची संभाग की स्कूलों में टॉपर रही. इसे भी पढ़ें : Kiriburu">https://lagatar.in/kiriburu-the-first-day-of-school-is-memorable-for-children-stella-selbam/">Kiriburu

: स्कूल का पहला दिन बच्चों के लिये यादगार – स्टेला सेलबम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp