Kiriburu : डांगुवापोसी रेलवे कॉलोनी में सीआईजी ग्रुप द्वारा निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान मुख्य समस्याओं पर ध्यान आकर्षित किया गया. इस दौरान ड्रेन की सफाई, बाउंड्री वाल, कुडा़दान का निर्माण, रेलवे कर्मचारियों के आवासों का सिलींग का कार्य, संडास की टंकी की सफाई, क्लोनी की झाड़ियों की सफाई, बाथरूम, किचन और शौचालय में टाईल्स लगाना, सभी आवास में ओभर टैंक से पानी सप्लाई और नल लगाना, रूफ लीकेज, जिस रेल कर्मचारी का क्वार्टर ज्यादा डैमेज है उसे तुरंत रिपेयरिंग किया जाए, गर्मी का मौसम है पानी की समस्याओं का समाधान, 53 जर्जर आवास जिसे तोड़ा गया है वहां नये आवास का निर्माण की मांग रखी गई. इसे भी पढ़ें : किस">https://lagatar.in/jharkhand-news-under-what-circumstances-did-an-officer-of-the-rank-of-additional-chief-secretary-give-clean-chit-to-ias-pooja-singhal-why-is-former-cm-raghuvar-das-silent/">किस
परिस्थिति में अपर मुख्य सचिव रैंक के अफसर ने IAS पूजा सिंघल को दी क्लीन चिट, पूर्व सीएम रघुवर दास क्यों हैं चुप ? कॉलोनी का निरीक्षण में उपस्थित सीआईजी सदस्यों में डीपीएस के सहायक मंडल अभियन्ता राजेश कुमावत, सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी (चक्रधरपुर) भी भी रवि, वेलफेयर इंस्पेक्टर रंजीत महतो, इलेक्ट्रिकल विभाग के जेई राम कृष्णा, एस एस सी कार्य रंजीत सिंह, बुधन सिंह जमुदा, दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस सचिव सुभाष मजमुदार, एसटीएसई एसोसिएशन अध्यक्ष शिवपाल बीरूवा, ओबीसी एसोसिएशन सचिव रंजीत कुमार, सीएचआई घनश्याम मिश्रा आदि शामिल थे. [wpse_comments_template]
किरीबुरु : डांगुवापोसी रेलवे कॉलोनी में सीआईजी ग्रुप ने किया निरीक्षण

Leave a Comment