Kiriburu (Shailesh Singh) : भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम केंद्र, रांची के अनुसार गुरुवार को झारखंड में चक्रवाती तूफान दाना का प्रभाव रहेगा. मौसम विभाग ने भारी वर्षा एवं तेज हवा की सूचना जारी की है. इस चेतावनी एवं उपायुक्त, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा से प्राप्त अनुरोध के आलोक में निवारक उपाय के तहत कोल्हान प्रमंडल, चाईबासा के अंतर्गत पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला-खरसावां जिले में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में वर्ग-केजी से वर्ग-12 तक की कक्षाएं 25 अक्टूबर को बंद रहेंगी.
इसे भी पढ़ें : एक्शन में प्रदूषण बोर्डः दीवाली में सिर्फ दो घंटे ही पटाखे फोड़ने की दी अनुमति