Search

किरीबुरू : छोटानागरा के सभी सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने का प्रयास

Kiriburu (Shailesh Singh) : सारंडा के सुदूरवर्ती छोटानागरा पंचायत के विभिन्न गांवों में स्थित सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को छोटानागरा स्थित प्लस-टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय में एक बैठक का आयोजन हुआ. इसमें पंचायत प्रतिनिधि, मुंडा, ग्रामीण आदि के अलावे एस्पायर संस्था के सदस्य उपस्थित थे. स्कूल प्रांगण में आयोजित इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पंचायत के तमाम सरकारी विद्यालयों में शिक्षा स्तर में सुधार कर बच्चों का शिक्षा से जुड़ी नीव को मजबूत करना है. इस दौरान विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों से उनकी समस्याओं को सुनी गई. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-bell-based-teachers-on-strike-in-ku-colleges-classes-disrupted-students-upset/">चाईबासा

: केयू के कॉलेजों में घंटी आधारित शिक्षक रहे हड़ताल पर, कक्षाएं हुई बाधित, छात्र रहे परेशान
[caption id="attachment_372082" align="aligncenter" width="531"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/kiriburu-teacher-1.jpeg"

alt="" width="531" height="354" /> मुखिया का सम्मान करते शिक्षक[/caption]

बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा

शिक्षकों ने बताया कि उनके-उनके विद्यालयों में शिक्षकों भी भारी कमी के अलावे छात्र-छात्राओं को बैठने के लिये पर्याप्त कमरा, शुद्ध पेयजल, शौचालय, बाउन्ड्री, मध्याहन भोजन हेतु रसोईघर आदि की समस्या है. विद्यालय में तमाम नामांकित बच्चे पढ़ने नहीं आते हैं. तीन-चार वर्ष उम्र के बच्चे ही केवल पढ़ने आते हैं, जबकि उनके लिए अंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने की व्यवस्था की गई है. शिक्षकों की समस्याओं को सुनने के बाद उप मुखिया रमेश हंसदा ने शिक्षकों से आग्रह करते हुये कहा कि शिक्षक स्कूल खुलने के निर्धारित समय पर आयें तथा छुट्टी के समय पर ही स्कूल से जायें. विलम्ब से आने एंव पहले भागने पर शिक्षकों की हाजिरी काटने का प्रावधान किया जायेगा. स्कूल में बच्चों को पढ़ाने पर ध्यान दें. बच्चों की कॉपी व होमवर्क आदि की भी जाँच समय-समय पर करें. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-indefinite-hunger-strike-of-students-started-at-the-main-gate-of-the-college/">घाटशिला

: महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर छात्रों की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू

जनप्रतिनिधियों द्वारा लिए गए कई निर्णय

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/kiriburu-teacher-3.jpeg"

alt="" width="543" height="344" /> स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चे स्कूल जायें, इस हेतु तमाम गांवों के अभिभावकों से अलग-अलग बैठक कर जागरुकता कार्यक्रम चलाया जायेगा. शिक्षकों की कमी से संबंधित समस्या का समाधान हेतु प्रखंड अथवा जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात की जाएगी. बच्चों की शिक्षा से संबंधित लापरवाही को बर्दाश्त कतई नहीं किया जायेगा. सभी ग्रामीण तमाम शिक्षकों को पूरा सम्मान व सहयोग करेंगे, बशर्ते वह हमारे बच्चों का भविष्य को बैहतर बनाने का कार्य करें. शिक्षक अपनी हाजिरी विद्यालय के रजिस्टर में प्रतिदिन बनायें एंव समय तथा तिथि का उल्लेख अवश्य करें. छोटानागरा स्थित प्लस-टू उत्क्रमित उच्च में शिक्षकों की कमी पर लेकर भी विचार हुआ. इसे भी पढ़ें : मझगांव">https://lagatar.in/mazgaon-cattle-owner-will-have-to-pay-compensation-if-cattle-are-found-in-the-field-chief/">मझगांव

: खेत में मवेशी पाए जाने पर मवेशी मालिक को देना होगा हर्जाना : मुखिया

यह रहे बैठक में मौजूद

पंचायत के सभी सरकारी विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक के आलवे शिक्षक, मुखिया मुन्नी गुड़िया, उप मुखिया रमेश हंसदा, एस्पायर सदस्य अरुण दास, आसरा के सदस्य मोहन हंसदा, मुंडा बिनोद बारीक, मुंडा जामदेव चाम्पिया, मुंडा कानुराम देवगम, मुंडा चिंतामणी चाम्पिया, मुंडा रोया सिद्धू आदि मौजूद थे. वहीं बैठक में बहदा, झाड़बबेड़ा, टोंटोगड़ा स्कूल के शिक्षक शामिल नहीं हो पायें. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp