Kiriburu (Shailesh Singh) : झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान दल किरीबुरु के सेलकर्मियों का प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल और मेघाहातुबुरु के सेलकर्मियों को सामुदायिक भवन तथा गुवा एवं चिड़िया के सेलकर्मियों का गुवा क्लब में प्रथम चरण का प्रशिक्षण शुरू हो गया है. तीनों खदानों के सेलकर्मियों को 21 और 22 अक्टूबर को अलग-अलग दो पालियों में प्रशिक्षण दिया जायेगा. दो दिन में तीनों खदानों से लगभग 900 से 1000 सेलकर्मी प्रशिक्षण लेंगे. इस प्रशिक्षण हेतु मास्टर ट्रेनरों की नियुक्ति जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त द्वारा किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : वाहन चेकिंग में कार से मिले 73,730 रुपए
मास्टर ट्रेनर अरविन्द होरो, पासिंग फिलिप सुन्डी और गजेन्द्र पान गुवा और चिड़िया खदान के मतदान दल के सदस्यों को गुवा में जबकि संजीव देव वर्मन, अनिल कुमार एवं धर्मेन्द्र कुमार सेल की किरीबुरु एवं मेघाहातुबुरु खदान के मतदान दल के सदस्यों को ईवीएम व वीवीपैट से प्रशिक्षण दे रहे हैं. मास्टर ट्रेनर मतदान दल द्वारा की जाने वाली सामान्य गलतियां, मतदान दल के कर्तव्य एवं जिम्मेदारियां, मतदान समय प्रबंधन, पोस्टल बैलेट आदि मामलों पर विस्तार से जानकारी दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Jadugoda : मेनका सरदार को मनाने पहुंचे राज्यसभा सांसद आदित्य साहू