सिंहभूम में माइनिंग का खेल-एक: नए वाले साहब तो पत्थर से भी निकाल रहे “तेल”
कामकाजी महिलाओं के साथ ऐसी घटना दुर्भाग्यपूर्ण
इस संबंध में लगातार से बातचीत में सांसद गीता कोड़ा ने मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि कार्यस्थल पर कामकाजी महिलाओं के साथ ऐसी घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. सेल एक प्रतिष्ठित व महारत्न कंपनी है, जिसके अंदर काम करने वाली महिलाएं जब सुरक्षित नहीं हैं तो यह मामला और भी गंभीर हो जाता है ठेका मजदूरों से ठेकेदार के माध्यम से पैसा लेने का भी मामला अत्यंत गंभीर है. दोनों मामलों की निष्पक्ष जांच कराने हेतु सेल प्रबंधन और पुलिस-प्रशासन से मांग करेंगी ताकि दोषियों को सजा और महिलाओं को न्याय मिल सके.यह है मामला
ज्ञात हो कि सेल की किरीबुरु लौह अयस्क खदान के गलैक्सी इन्टरप्राइजेज नामक ठेका कंपनी के अधीन कार्यरत महिलाओं के साथ सेल अधिकारी राजकुमार यादव पर छेड़छाड़ करने, रात के समय अपने घर पर गलत नीयत से बुलाने हेतु दबाव बनाने, नहीं जाने पर काम से बैठा देने एवं महिलाओं से हर माह मजदूरी करने के एवज में पैसा लिये जाने का आरोप कुछ महिला मजदूरों ने लगाया है. उल्लेखनीय है कि उक्त मामले की शिकायत पीडि़त महिलाओं ने महिला थाना में भी की है. महिला पुलिस अधिकारी तमाम महिलाओं का बयान कलमबद्ध भी किया है. जांच अभी भी जारी है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-traffic-system-8-on-whose-shoulders-the-responsibility-of-his-post-is-vacant-how-will-the-traffic-system-improve/">जमशेदपुरयातायात व्यवस्था 8 : जिनके कंधे पर जिम्मेदारी उन्हीं का पद खाली, कैसे सुधरेगी ट्रैफिक व्यवस्था [wpse_comments_template]

Leave a Comment