Search

किरीबुरू : सारंडा के छोटानागरा में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर, ग्रामीणों को किया गया जागरूक

Kiriburu (Shailesh Singh) : सारंडा स्थित छोटानागरा पंचायत के जामकुंडिया गांव में गुरुवार को मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. चाईबासा के सिविल सर्जन डॉ. बुका उराँव एंव मनोहरपुर के बीडीओ हरि उराँव के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में सेकड़ों ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हे दवाइयाँ दी गई. जामकुंडिया, राजाबेड़ा, जोजोगुटू, रोडु़वा, दुबिल आदि गांवों के सैकड़ों ग्रामीण मरीजो अपना इलाज कराने यहाँ पहुंचे थे. चाईबासा सदर अस्पताल एंव मनोहरपुर के चिकित्सकों की टीम द्वारा सभी की जांच की गई. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-bell-based-teachers-on-strike-in-ku-colleges-classes-disrupted-students-upset/">चाईबासा

: केयू के कॉलेजों में घंटी आधारित शिक्षक रहे हड़ताल पर, कक्षाएं हुई बाधित, छात्र रहे परेशान
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/kiriburu-chekup-camp-2.jpeg"

alt="" width="549" height="366" />

लगातार न्यूज में  खबर जारी होने के बाद विभाग ने की पहल

टीम में सिविल सर्जन के नेतृत्व वाली चिकित्सकों की टीम में मनोहरपुर सीएचसी प्रभारी डॉ. कन्हैया लाल उराँव, जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. संजय कुजूर, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. खालीद, आयुष डॉ. हेमंत कुमार, डीपीएम विजय कुमार के अलावे फर्मासिस्ट, लैब तकनीशियन, एएनएम आदि मौजूद थे. सारंडा स्थित छोटानागरा पंचायत के जामकुंडिया व अन्य गांवों में फैली मलेरिया व अन्य मौसमी बीमारी की खबर लगातार न्यूज में जारी होने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित कदम उठाते हुये उक्त शिविर लगाया था. इससे जामकुंडिया समेत आसपास गांवों के मरीजों व ग्रामीणों में भारी खुशी दिखाई दी. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-seminar-on-entrepreneurship-and-empowerment-of-indian-women-organized-at-womens-college/">चाईबासा

: महिला कॉलेज में ‘भारतीय महिला की उद्यमशीलता और सशक्तीकरण’ पर सेमिनार आयोजित

गाँव मे फोगिंग एंव डीडीटी का छिड़काव जारी

सारंडा पीढ़ के मानकी लागुड़ा देवगम, जामकुंडिया के मुंडा कुशु देवगम आदि ने बताया की जामकुंडिया समेत विभिन्न गांवों में बडे़ पैमाने पर फैली बीमारी की जानकारी लगातार न्यूज को दी गई थी. इसके बाद आज लगभग आधा दर्जन चिकित्सक व उनकी टीम ने गांव पहुंचकर बीमार ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की. सिविल सर्जन डॉ. बुका उराँव ने बताया कि लगातार न्यूज में खबर आने के बाद यहाँ चिकित्सा शिविर लगाया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य है कि चिकित्सा के अभाव में मरीजों की मौत न हो तथा तमाम मरीज का इलाज हो सके. सारंडा के विभिन्न गांवों में मलेरिया व मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ा है. लोग अपना इलाज कराए वे किसी भी अंधविश्वास का सहारा न लें. उन्होंने कहा कि मलेरिया की रोकथाम के लिए गांवों में फोगिंग एंव डीडीटी का छिड़काव भी कराया जा रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp