Kiriburu (Shailesh Singh) : सारंडा जंगल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर जारी वर्षा व जल जमाव की वजह से कई क्षेत्रों में नारकीय स्थिति बन गई है. किरीबुरु शहर के फुटबॉल मैदान के पीछे रोड, मेन मार्केट के अलावे सारंडा के करमपदा, राजाबेड़ा, कुमडीह, काशिया-पेचा, बहदा, लेम्ब्रे, लिपुंगा आदि दर्जनों गांवों में जल जमाव से लोग परेशान हैं. इस जल जमाव की वजह से मलेरिया, डायरिया आदि मौसमी बीमारियों के बढ़ने की संभावना तेज हो गई है. इसके अलावे सारंडा के निचले क्षेत्रों में किसानों के खेतों में पानी भर जाने के बाद किसान खेतों को ट्रैक्टर, हल-बैल से जुताई अथवा धान का बीज की रोपाई करने से पूर्व खेतों को तैयार कर खर-पतवार निकालने के कार्य में लगे हैं.
इसे भी पढ़ें : Electoral Bond योजना की एसआईटी जांच की मांग वाली याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की
Leave a Reply