: गणेश पूजनोत्सव पर कांड्रा-बांधकुली में भगवती जागरण में रातभर झूमे श्रद्धालु
गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया जाए -दारा सिंह
[caption id="attachment_409675" align="alignnone" width="960"]alt="" width="960" height="732" /> कारो नदी का पानी.[/caption] विभिन्न खदानों से वर्षा के पानी के साथ मिल कर कारो नदी में आ रहा लौह चूर्ण मिश्रित लाल पानी व मिट्टी की वजह से कारो नदी का पानी भी पूरी तरह से लाल व प्रदूषित हो गया है. नदी के पानी का इस्तेमाल ग्रामीण नहाने से लेकर विभिन्न कार्यों के लिये करते हैं. दारा सिंह चाम्पिया ने स्वास्थ्य विभाग से मांग किया है कि यथाशीघ्र लिपुंगा गांव में एक मेडिकल टीम भेज स्वास्थ्य शिविर लगाया जाए और गांव के बीमार ग्रामीणों का इलाज कर जरूरी दवाइयां दे. अन्यथा किसी ग्रामीण की मौत इस बीमारी से हुई तो इसके लिये स्वास्थ्य विभाग जिम्मेदार होगा. इसे भी पढ़ें :शिव">https://lagatar.in/the-founder-of-shiv-shishya-parivar-harindranand-passed-away-mourning/">शिव
शिष्य परिवार के संस्थापक हरिंद्रानंद का निधन, शोक [wpse_comments_template]

Leave a Comment