Search

किरीबुरू : लिपुंगा गांव में सैकड़ों ग्रामीण मलेरिया व मौसमी बीमारी से ग्रसित, स्वास्थ्य शिविर लगाने की मांग

Kiriburu (Shailesh Singh) : नोवामुंडी प्रखंड अन्तर्गत दिरीबुरु पंचायत के लिपुंगा गांव में सैकड़ों ग्रामीण मलेरिया व मौसमी बीमारी से ग्रसित हैं.  बीमार ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. लिपुंगा गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता दारा सिंह चाम्पिया ने लगातार न्यूज को बताया की गांव में लगभग 850 परिवार रहते हैं, हर परिवार में कोई न कोई मलेरिया व सामान्य बुखार, सर्दी, खांसी आदि से ग्रसित हैं. गांव से अस्पताल दूर हैं एंव गांव के प्रायः गरीब परिवार के पास इतने पैसे नहीं है कि वह बाहर जाकर अपना इलाज करा सकें. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार हो रही वर्षा की वजह से आसपास के क्षेत्रों में भारी जल जमाव की स्थिति है. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-devotees-dance-throughout-the-night-in-bhagwati-jagran-in-kandra-bandhkuli-on-ganesh-pujaotsav/">आदित्यपुर

: गणेश पूजनोत्सव पर कांड्रा-बांधकुली में भगवती जागरण में रातभर झूमे श्रद्धालु

गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया जाए -दारा सिंह 

[caption id="attachment_409675" align="alignnone" width="960"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Kiriburu-Malaria-e1662265255843.jpeg"

alt="" width="960" height="732" /> कारो नदी का पानी.[/caption] विभिन्न खदानों से वर्षा के पानी के साथ मिल कर कारो नदी में आ रहा लौह चूर्ण मिश्रित लाल पानी व मिट्टी की वजह से कारो नदी का पानी भी पूरी तरह से लाल व प्रदूषित हो गया है. नदी के  पानी का इस्तेमाल ग्रामीण नहाने से लेकर विभिन्न कार्यों के लिये करते हैं. दारा सिंह चाम्पिया ने स्वास्थ्य विभाग से मांग किया है कि यथाशीघ्र लिपुंगा गांव में एक मेडिकल टीम भेज स्वास्थ्य शिविर लगाया जाए और गांव के बीमार ग्रामीणों का इलाज कर जरूरी दवाइयां दे. अन्यथा किसी ग्रामीण की मौत इस बीमारी से हुई तो इसके लिये स्वास्थ्य विभाग जिम्मेदार होगा. इसे भी पढ़ें :शिव">https://lagatar.in/the-founder-of-shiv-shishya-parivar-harindranand-passed-away-mourning/">शिव

शिष्य परिवार के संस्थापक हरिंद्रानंद का निधन, शोक
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp