Search

किरीबुरु : पति ने पत्नी को अवैध संबंध के शक में पीटा, जलती लकड़ी से प्राइवेट पार्ट जलाया

Kiriburu/Bolani : बोलानी थाना अंतर्गत डब्ल्यू हार्टिंग में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला प्रकाश में आया है. छह नवंबर की रात को 35 वर्षीय आकाश तिरिया ने अपनी पत्नी पूर्णिमा तिरिया को अवैध संबंध के शक में बुरी तरह से पीट दिया. इसके बाद आकाश तिरिया ने उसे जबरन शराब पिलाया. इसके जलती लकड़ी से उसके प्राईवेट पार्ट को जला दिया. जख्मी हालत में निर्वस्त्र पूर्णिमा तिरिया रात भर अपने घर में तड़पती रही. सुबह घटना की सूचना पाकर पूर्णिमा तिरिया के भाई और भाभी पहुंचे. वे दोनों से इलाज के लिए बोलानी सेल अस्पताल लेकर गए. इसे भी पढ़ें : पटना">https://lagatar.in/patna-in-beur-jail-13-female-and-nine-male-prisoners-will-perform-chhath-festival-the-jail-administration-has-arranged/">पटना

: बेऊर जेल में 13 महिला और नौ पुरूष कैदी करेंगे छठ पर्व, जेल प्रशासन ने की व्यवस्था
वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे तत्काल केंदुझर रेफर कर दिया. वहां भी उसकी स्थिति में सुधार नहीं होने पर कटक अस्पताल भेजा गया है. वहां वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. पूर्णिमा तिरिया के भाई ने बोलानी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद बोलानी पुलिस ने आरोपी आकाश तिरिया को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता पूर्णिमा तिरिया डब्ल्यू हार्टिंग निवासी टीपू दास की बेटी है और आकाश तिरिया से प्रेम विवाह की थी. उनके दो बच्चे भी हैं. इस घटना से क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों ने कहा कि बोलानी टाउनशिप, डब्ल्यू हार्टिंग एवं आसपास के क्षेत्रों में पड़ोसी राज्य झारखंड से सैकड़ों लीटर अवैध देसी शराब आता है. इसके कारण दिन प्रतिदिन छोटी-बड़ी घरेलू हिंसा होती रहती है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp