- एक चालान पर दो-तीन ट्रीप बालू ले जाते हैं माफिया
Kiriburu (Shailesh Singh) : मनोहरपुर और आनंदपुर थाना क्षेत्र के अवैध बालू घाटों समेत ओडिशा के बिसरा थाना अन्तर्गत तेतरकेला बालू घाट से प्रतिदिन बडे़ पैमाने पर बालू की तस्करी जारी है. मनोहरपुर क्षेत्र के बालू माफिया दिन-रात खुलेआम हाइवा व ट्रैक्टर से बालू की तस्करी बडे़ पैमाने पर कर रहे हैं. खनन विभाग के अलावे पुलिस-प्रशासन की टीम भी इन माफियाओं के सामने नतमस्तक है. ये माफिया लंबे समय से खुलेआम रात के समय सारंडा रिजर्व वन क्षेत्र से बालू की तस्करी करते हैं, जबकि सूर्यास्त के बाद व सूर्योदय के पहले तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है. 20 अक्टूबर की सुबह 2 बजे वन विभाग ने कार्यवाही कर अवैध बालू लदा तीन हाइवा पकड़ इस तस्करी का बड़ा खुलासा किया है. इससे बालू माफियाओं में दहशत है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : भारत और जर्मनी के बीच खेले जाने वाले हॉकी मैच की कमेंट्री करेंगे जमशेदपुर के शाहिद अनवर
सूत्रों का कहना है कि ओडिशा के बिसरा थाना क्षेत्र के तेतरकेला बालू घाट से खनन विभाग की सांठ-गांठ से झारखंड-ओडिशा के माफिया बडे़ पैमाने पर बिना चालान के बालू उठाव कर रात में निकलते हैं अथवा एक चालान पर दो-तीन ट्रीप बालू उठाकर जिस क्षेत्र में जाने की परमिट होती है, उससे अलग क्षेत्र में अलग-अलग समय बालू ले जाते हैं. इसके अलावे मनोहरपुर के इचापीढ़, तिरला, तरतरा, अभयपुर, डोमलोई, विपलकुदर, गोपीपुर, कुड़ना, धानापाली, बरंगा आदि के अलावे आनंदपुर के मुंडा टोला, जोरोबाड़ी, दल्की, पोकाम, समीज आदि दर्जनों अवैध बालू घाटों से दिन-रात बालू की अवैध तस्करी हो रही है. बालू की अवैध तस्करी को रोकने हेतु टास्क फोर्स का गठन पहले से ही किया गया है, लेकिन यह टास्क फोर्स वर्तमान में मृतप्राय दिख रहा है.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : वाहन चेकिंग में कार से मिले 73,730 रुपए
Leave a Reply