के 31 डैम में लगेगा तैरता सोलर पैनल, 12.5 फीसदी बिजली सौर उर्जा से पाने का है लक्ष्य
घरों के अंदर का तापमान 40 डिग्री के आसपास रहा
12 अप्रैल को शटडाउन के निर्धारित समय के लगभग एक घंटे बाद अर्थात दिन के दो बजे बिजली आयी जबकि 13 अप्रैल को दोपहर तीन बजे तक भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई. बिजली नहीं रहने से लोग इस भीषण गर्मी से परेशान होकर घर के बाहर पेड़-पौधों के नीचे बैठे नजर आये. इस दौरान किरीबुरु क्षेत्र में संचार सेवा भी घंटों ठप रही. किरीबुरु शहर में न्यूनतम 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री के आसपास रही. जबकि घरों के अंदर दोपहर लगभग दो बजे का तापमान 40 डिग्री के आसपास रहा. घरों के बाहर तापमान कम होने का मुख्य कारण है कि पूरा शहर पेड़-पौधों की गोद में बसा है. सारंडा जंगल के सबसे ऊंची पहाड़ी पर किरीबुरु शहर के बसे होने की वजह से दोपहर में भी हल्की ठंडी हवायें चलती है, जिस वजह से बाहर की तुलना में घर के अंदर का तापमान काफी अधिक रहता है. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-oh-my-god-when-will-the-bridge-be-built/">धनबाद: हे भगवान ! कब होगा पुलिया का निर्माण [wpse_comments_template]

Leave a Comment