Search

किरीबुरु : भीषण गर्मी में लौहांचल के कई क्षेत्रों में घंटों तक बिजली आपूर्ति रही बाधित

Kiriburu :  इस भीषण गर्मी के दौरान लौहांचल के किरीबुरु, मेघाहातुबुरु, गुवा, बड़ाजामदा और नोवामुंडी आदि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटने की वजह से क्षेत्र के लोग परेशान रहें. विदित हो कि 12 व 13 अप्रैल को दिन के समय घंटों बिजली विभाग द्वारा बिजली काटी गई थी. मालूम हो कि बिजली विभाग द्वारा 132 केवी केन्दपोसी-नोवामुंडी ट्रांसमिशन लाइन की मरम्मती हेतु 12 और 13 अप्रैल को दैनिक आधार पर सुबह 9.00 बजे से 1.00 बजे तक शटडाउन किया गया था. यह शटडाउन उक्त लाईन के क्षतिग्रस्त जम्पर की मरम्मत, क्षतिग्रस्त डिस्क इंसुलेटर प्रतिस्थापन आदि सहित लाइन के निवारक रख-रखाव कार्य के लिए किया गया था. शटडाउन की वजह से 132 केवी टिस्को फीडर और 33 केवी सेल फीडर क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति दिन में पूरी तरह से बाधित रही. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/floating-solar-panels-will-be-installed-in-31-dams-of-jharkhand-target-is-to-get-12-5-percent-of-electricity-from-solar-energy/">झारखंड

के 31 डैम में लगेगा तैरता सोलर पैनल, 12.5 फीसदी बिजली सौर उर्जा से पाने का है लक्ष्य

घरों के अंदर का तापमान 40 डिग्री के आसपास रहा

12 अप्रैल को शटडाउन के निर्धारित समय के लगभग एक घंटे बाद अर्थात दिन के दो बजे बिजली आयी जबकि 13 अप्रैल को दोपहर तीन बजे तक भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई. बिजली नहीं रहने से लोग इस भीषण गर्मी से परेशान होकर घर के बाहर पेड़-पौधों के नीचे बैठे नजर आये. इस दौरान किरीबुरु क्षेत्र में संचार सेवा भी घंटों ठप रही. किरीबुरु शहर में न्यूनतम 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री के आसपास रही. जबकि घरों के अंदर दोपहर लगभग दो बजे का तापमान 40 डिग्री के आसपास रहा. घरों के बाहर तापमान कम होने का मुख्य कारण है कि पूरा शहर पेड़-पौधों की गोद में बसा है. सारंडा जंगल के सबसे ऊंची पहाड़ी पर किरीबुरु शहर के बसे होने की वजह से दोपहर में भी हल्की ठंडी हवायें चलती है, जिस वजह से बाहर की तुलना में घर के अंदर का तापमान काफी अधिक रहता है. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-oh-my-god-when-will-the-bridge-be-built/">धनबाद

: हे भगवान ! कब होगा पुलिया का निर्माण
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp