Search

किरीबुरु : मेघा क्लब में अंतर विभागीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता की गई आयोजित

Kiriburu :  सेल की मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन के तत्वावधान में सोमवार को मेघा क्लब में अंतर विभागीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के अंतिम मैच में जेनरल ब्लू टीम ने जीत हासिल की. जेनरल ब्लू टीम के खिलाड़ी महाप्रबंधक संजय बनर्जी, अमर ज्योति दास व सैयद जैकी अहमद ने मैकेनिकल सर्विसेस टीम के खिलाड़ी बलराम कटारिया, दीपक विश्वकर्मा व बीरबल गुड़िया को 10-11, 11-06, 11-07 व 11-02 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. प्रतियोगिता में मेघाहातुबुरु खदान की कुल आठ टीमों ने भाग लिया था. इसे भी पढ़ें : चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-biometrics-attendance-system-will-be-closed-in-ku-attendance-will-be-made-from-face-reading-machine/">चाईबासा:

केयू में बायोमीट्रिक्स अटेंडेंस सिस्टम बंद होगा, फेस रीडिंग मशीन से बनेगी अटेंडेंस
[caption id="attachment_272020" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/table-tennis-match-kiriburu-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> उप विजेता टीम को पुरस्कृत करते मुख्य अतिथि.[/caption]

निरंतर खेल के आयोजन से शहर के खिलाड़ी फीट रहेंगे - सेलबम

विजेता टीम व उप विजेता टीम को नकद व ट्रॉफी देकर मुख्य अतिथि मेघाहातुबुरु के सीजीएम आरपी सेलबम और महिला समिति की अध्यक्ष स्टेला सेलबम ने सम्मानित किया. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये सीजीएम आरपी सेलबम ने कहा कि खदान क्षेत्र में खेल का माहौल बढ़ाते हुये अंतर खदान, अंतर विभागीय व स्थानीय महिला व पुरुष खिलाड़ियों के बीच विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन निरंतर अंतराल में किया जायेगा. खेल से हमारे शहर के खिलाड़ी फिजिकल व दिमागी तौर पर फीट रहेंगे. इसे भी पढ़ें : 1">https://lagatar.in/all-the-identified-stone-companies-will-be-investigated-in-1-month-badal/">1

महीने में सभी चिन्हित स्टोन कंपनियों की होगी जांच- बादल

ये थे उपस्थित

कार्यक्रम में महाप्रबंधक डीबी जैकर, महाप्रबंधक योगेश राम, महाप्रबंधक संजय बनर्जी, महाप्रबंधक संजय कुमार, सहायक महाप्रबंधक डा. मनोज कुमार, सहायक महाप्रबंधक एस यू मेद्दा, वरिष्ठ प्रबंधक मोहन कुमार व मृत्युंजय कुमार, संदीप भारद्वाज, राम बाबू डोराडाला, जीके नायक, कृष्णा सोरेन, सीताराम महतो, अमर ज्योति, जैकी अहमद, डीसी परीडा, एनएन घटवारी, दीपक विश्वकर्मा, इंतखाब आलम, बीरबल गुड़िया, राजू प्रसाद, भोला दास, प्रफुल्ल मंडल आदि. इसे भी पढ़ें : चीन">https://lagatar.in/china-secretly-settled-624-villages-on-indian-border-india-also-started-settling-villages/">चीन

ने भारतीय सीमा पर चुपके से बसाये 624 गांव, भारत ने भी बसाने शुरू किये गांव
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp