Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की किरीबुरू प्रबंधन की ओर से केआरसी मैदान में आयोजित अंतर विभागीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि किरीबुरू के सीजीएम कमलेश राय खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मौके पर महाप्रबंधक डीबी जैकर, महाप्रबंधक भीके सुमन, उप महाप्रबंधक दीपेन लोहार, उप महाप्रबंधक उदय भान सिंह राठौर, सहायक महाप्रबंधक एसयू मेद्दा, डॉ. मनोज कुमार, अनिल कुमार भी मौजूद थे. उद्घाटन मैच माइनिंग और सर्विसेस के बीच खेला गया. जिसमें माइनिंग ने सर्विसेस को सीधे सेट 15-9, 15-7 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया. इस प्रतियोगिता में किरीबुरू खदान की चार टीमें माइनिंग, सर्विसेस, क्रसिंग प्लांट, जेनरल ब्लू भाग ले रही है.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : बुधवार को रिहायशी क्षेत्र में 5 घंटे व इंडस्ट्रियल क्षेत्र में 3 घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
खेल के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ाने का कर रही है प्रयास
अपने संबोधन में सीजीएम कमलेश राय ने कहा कि सेल प्रबंधन उत्पादन के साथ-साथ अपने सेलकर्मियों व स्थानीय युवाओं जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास कर रही है. सेलकर्मी व शहर के युवक व युवतियां शारीरिक व मानसिक रूप से फीट रहेगी तो खदान व शहर निरंतर विकास के पथ पर आगे बढे़गा. इससे अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या घटेगी. क्योंकि शारीरिक रूप से फीट लोगों के शरीर में बीमारियां घर नहीं करेगी. इस दौरान सूरज सिंह, मदन शर्मा, इशान सिंह कठोते, प्रफुल्ल मंडल, संजीव राय, जूबेर, सूरज मोहंती, पीके पंडा, बासु हेस्सि आदि दर्जनों लोग मौजूद थे.