Kiriburu : मनोहरपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सारंडा के छोटानागरा पंचायत अंतर्गत हेंदेबुरु और जोजोपी गांव में सोमवार को विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 108 बीमार ग्रामीणों का इलाज कर जरूरी दवाइयां दी गईं. यह चिकित्सा शिविर पिछले दिनों तीन बच्चों की बीमारी से हुई मौत संबंधित लगातार न्यूज में खबर आने के बाद आयोजित की गई है. इससे पहले शनिवार को हेन्देबुरु में यह कैंप लगाया गया था. स्वास्थ्य टीम में शामिल एमपीडब्लू ओम प्रकाश पांडेय ने बताया कि आज चिकित्सा शिविर में 108 मरीजों का इलाज किया गया. इसे भी पढ़ें : पटना">https://lagatar.in/patna-in-beur-jail-13-female-and-nine-male-prisoners-will-perform-chhath-festival-the-jail-administration-has-arranged/">पटना
: बेऊर जेल में 13 महिला और नौ पुरूष कैदी करेंगे छठ पर्व, जेल प्रशासन ने की व्यवस्था इनमें से लगभग 30 मलेरिया संक्रमित पाए गए हैं. सभी को जरूरी दवाइयां दी गई हैं. ओम प्रकाश पांडेय ने कहा कि ग्रामीणों को किसी भी बीमारी, खासकर बुखार आने पर छोटानागरा अस्पताल आकर चिकित्सक को दिखा कर दवा लेनी चाहिए. मलेरिया व मच्छरों से बचाव हेतु मच्छरदानी का इस्तेमाल नियमित करें और गर्म पानी को छानकर पीयें. शिविर में ओम प्रकाश के अलावा अन्य एमपीडब्लू में रामचन्द्र मोदी, राजेश महतो, दूली चन्द महतो, राजीव कुमार प्रधान, भगत सिंह बोदरा, सचिन हेस्सा आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]
किरीबुरू : सांरडा के छोटानगरा पंचायत में शिविर लगाकर 108 लोगों की हुई जांच

Leave a Comment