Kiriburu (Shailesh Singh) : जिस तरह से इंडिया गठबंधन की जेएमएम प्रत्याशी जोबा मांझी के लिए कांग्रेस पार्टी अपनी गठबंधन धर्म को निभाते हुए राहुल गांधी चाईबासा में आ कर सभा की, और इस सभा में जिस तरह से मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और झामुमो के वरिष्ठ नेत्रि कल्पना सोरेन व अन्य बडे़ नेताओं ने मंच से जोरदार संबोधन देकर अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया, उससे जोबा मांझी का ग्राफ में भारी उछाल देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : अमन साहू गैंग का लकी काठमांडू में बैठकर गिरोह कर रहा था मजबूत, डॉन दीपक मनागे का संरक्षण था प्राप्त
सभा में आए जनता की भीड़ से महागठबंधन के नेता काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं. जेएमएम के कार्यकर्ता और कांग्रेस पार्टी के लोगों में काफी जोश देखने को मिल रहा है. ऐसा लग रहा है कि राहुल गांधी और कल्पना सोरेन की भाषण और जनता से अपील करने के बाद सिंहभूम लोकसभा सीट पर जोबा मांझी का माहौल बनने लगा है. आज की सभा में राहुल गांधी और कल्पना सोरेन की जोड़ी और दोनो की उपस्थिति से कार्यकर्ता और नेता को बूस्टर डोज मिला है.
इसे भी पढ़ें : ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल और जहांगीर से ईडी की पूछताछ शुरू
झामुमो के कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में युद्ध स्तर पर वोट अपने पक्ष में करने हेतु लगे हैं. लेकिन सुदूरवर्ती गांव क्षेत्र के मतदाताओं में सही स्थान पर वोट डालने के प्रति जागरुकता की कमी निश्चित हीं प्रत्याशियों की परेशानी बढ़ा सकती है. जागरुकता के अभाव में हजारों अशिक्षित मतदाता अपने पसंद वाले प्रत्याशी के बजाय दूसरे प्रत्यासी के सामने का बटन दबाकर चले आते हैं. दूसरी तरह मतदान प्रतिशत में गिरावट होने का भारी नुकसान प्रथम दो स्थान पर रहने वाले प्रत्याशियों को उठाना पड़ सकता है. दूसरी तरफ भाजपा के कार्यकर्ता भी अपने प्रत्यासी सांसद गीता कोडा़ के पक्ष में अब आखिरी वक्त में अपनी सक्रियता शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अचानक बढ़ाना प्रारम्भ कर दिया है. मुख्य मुकाबला गीता कोडा़ व जोबा माझी के बीच हीं होना तय है.
इसे भी पढ़ें : हटिया रेलवे स्टेशन से 32 किलो गांजा के साथ छह तस्कर गिरफ्तार, कानपुर ले जाया जा रहा था गांजा
वोट करेंगे तभी अच्छे जनप्रतिनिधि व सरकार चुन पाएंगे : सीजीएम
- नुक्कड़ सभा को सीजीएम ने किया संबोधित
Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की किरीबुरु प्रबंधन ने सीजीएम कमलेश राय के नेतृत्व में सेलकर्मियों, बीएलओ, महिलाओं के साथ मिलकर अम्बेडकर चौक के समीप मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ सभा आयोजित की. इस दौराम सीजीएम कमलेश राय ने कहा कि पांच वर्षों में एक बार मौका आपको अपने पसंद की अच्छी सरकार व जनप्रतिनिधि चुनने हेतु आता है. इस अवसर को कभी भी जाया नहीं करें. तमाम मतदाता व सेलकर्मी अपने पूरे परिवार साथ बूथों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. आपके एक-एक वोट लोकतंत्र को काफी मजबूत करता है.
इसे भी पढ़ें : ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल और जहांगीर से ईडी की पूछताछ शुरू
बहुमूल्य वोट से अच्छी व मजबूत सरकार बनती है. अगर आप वोट नहीं डालेंगे तो पांच वर्षों तक दूसरे को दोष नहीं देंगे की हमने अच्छे जनप्रतिनिधि को नहीं चुना. उन्होंने कहा कि मतदान के दिन छुट्टी के अलावे तमाम बूथों पर मतदाताओं के लिये बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी.
इसे भी पढ़ें : हटिया रेलवे स्टेशन से 32 किलो गांजा के साथ छह तस्कर गिरफ्तार, कानपुर ले जाया जा रहा था गांजा
उप महाप्रबंधक अमित विश्वास एवं सहायक महाप्रबंधक रमेश सिन्हा ने कहा कि हमारे समाज के शिक्षित व सम्पन्न वर्ग मतदान से दूर रह रहे हैं जो चिंता का विषय हैं. शिक्षित वर्ग को और आगे आकर मतदान करना चाहिए, क्योंकि उनमें समझ होती है कि कौर जनप्रतिनिधि व सरकार हमारे देश व क्षेत्र के विकास हेतु बेहतर होगी. इस दौरान वरिष्ठ प्रबंधक रोहित टोप्पो, बदन गिरी, जगमोहन सामड, कनक मिश्रा, संजीत मिश्रा, बिनोद कुमार, विजय बौल, गीता गुईया, रंजन दास, विजय गुप्ता, वृजनाथ प्रसाद, गुड्डू राय, जौन पूर्ति आदि दर्जनों मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र : ईवीएम में छेड़छाड़ के लिए 2.5 करोड़ मांगने के आरोप में सेना का जवान गिरफ्तार
महिलाओं ने रैली निकाल लोगों को मतदान हेतु किया जागरुक
Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरु आजीविका महिला संकुल संगठन स्वावलम्बी सहकारिता समिति, किरीबुरु कलस्टर की महिला समूह की दीदीयों ने मतदाता जागरुकता रैली एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कर शहर के मतदाताओं को मतदान करने के प्रति जागरुक किया. महिलाओं ने लोगों से कहा कि अहले सुबह जलपान से पहले मतदान कर लें, आस पडो़ को भी अपने साथ मतदान कराने अवश्य बूथों तक ले जाये.
इसे भी पढ़ें : एयर इंडिया की 70 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें कैंसिल, कारण हैरान करने वाले हैं…
महिलाओं ने यह रैली अपने कलस्टर कार्यालय से मुर्गापाडा़, आरसी सिंह हाटिंग, मिलन चौक, चर्च रोड, थाना लाईन होते नेताजी चौक पर समाप्त किया. इस रैली में कलस्टर अध्यक्ष यशोदा गुप्ता, प्रतिमा सिंह, जेंडर सीआरपी कुलदीप कौर, पूनम सिद्धू, हीरामनी बारला, कनक मिश्रा, सुनीता तिर्की, सुनीता सिंह, सुमित्रा दास, पूजा कुमारी आदि के अलावे आइपीआरपी, बीएलओ, जेआरपी, सीएलएफ, जीसीआरपी आदि की दीदीयां शामिल थी.
इसे भी पढ़ें : एयर इंडिया की 70 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें कैंसिल, कारण हैरान करने वाले हैं…
मिट्टी पृथ्वी की आत्मा है, इसका संरक्षण करें- कृषि वैज्ञानिक
- केवी मेघाहातुबुरु के बच्चों ने कृषि वैज्ञानिकों से सीखा मिट्टी जांच व कृषि के तरीके
Kiriburu (Shailesh Singh) : भारत सरकार की कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय तथा केन्द्रीय विद्यालय, मेघाहातुबुरु स्कूल प्रबंधन के संयुक्त तत्वाधान में आज विद्यालय के छात्र-छात्राओं को मिट्टी की गुणवत्ता की जांच व कृषि करने के तरीकों के बाबत जानकारी दी गई. मिट्टी पृथ्वी की आत्मा है, इसका संरक्षण करें विषय पर स्कूल मृदा स्वास्थ्य कार्यक्रम पर अभिमुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु में प्राचार्य डा0 आशीष कुमार के नेतृत्व में तथा चाईबासा की उप प्रोजेक्ट निदेशक गीता कुमारी, सहायक तकनीकी प्रबंधक प्रिंस साइमोन कुंकल तथा वरिष्ठ वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र जगन्नाथपुर के डा0 सनथ सवैंया की देखरेख में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मिट्टी के बारे में बारीकी से जानने व समझने का कार्य किया.
इसे भी पढ़ें : एयर इंडिया की 70 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें कैंसिल, कारण हैरान करने वाले हैं…
कृषि वैज्ञानिक डा0 सनथ सवैंया ने बच्चों को मिट्टी को कैसे जांच करते हैं, उसमें मौजूद कमियां की पहचान कर उसे उर्वरक कैसे बनाया जाता है आदि की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में लोगों का झुकाव कम हो रहा है. कृषि का बढा़वा हेतु भारत सरकार ने नया प्रयास तेज किया है. इसके लिये स्कूल के बच्चों को भी इसके बारे में वैज्ञानिक व तकनीकी शिक्षा देना प्रारम्भ कर दिया है. हमारे देश की जनसंख्या बढ़ रही है और कृषि भूमि कम हो रही है. ऐसे में वैज्ञानिक तरीके से बेहतर व गुणवतापूर्ण खेती नहीं होगी तो हम खायेंगे क्या. फसलों का पैदावार बढ़ाने हेतु सबसे अहम मिट्टी होती है. अगर मिट्टी में कोई कमी होगी तो फसल ठीक से विकास नहीं होगा. पौधों को 17 प्रकार के पोषक तत्वों की जरुरत होती है. मिट्टी में यह पोषक तत्व का अनुपात ठीक से नहीं होगा तो उपज कम होगी.
इसे भी पढ़ें : अमन साहू गैंग का लकी काठमांडू में बैठकर गिरोह कर रहा था मजबूत, डॉन दीपक मनागे का संरक्षण था प्राप्त
मिट्टी में यूरिया, सल्फर, नाइट्रोजन, पोटास, फर्टिलाइजर आदि की अलग-अलग मात्रा कैसे देना चाहिए उसकी जानकारी जरुरी है. इसके लिये मिट्टी का पीएच आदि जांच करना जरुरी होता है. मिट्टी का जांच हेतु पांच हेक्टेयर में एक सेंपल लेते हैं. खेत का मेड़ के नजदीक, पेड़ का छाया वाले स्थान, गोबर रखे हुये स्थान से मिट्टी का जांच हेतु सेंपल नहीं लेकर अन्य 8-10 स्थानों से लगभग छः इंच अंदर से सेंपल लेना होता है. उन्होंने बच्चों को सेंपल लेने का तरीका, किस मिट्टी में कौन कौन सा फसल लगाया जा सकता है आदि की भी जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें : गंभीर साइड इफेक्ट्स के आरोपों के बीच Astrazeneca ने मार्केट से वापस मंगाई कोविशील्ड वैक्सीन
उप प्रोजेक्ट निदेशक गीता कुमारी ने बताया की भारत सरकार की नयी स्कीम स्वैल हेल्थ कार्ड प्रारम्भ हुआ है. यह विशेष रुप से किसानों के लिये है जो काफी पहले से चल रहा है. किसानों के खेतों से मिट्टी का सेंपल लेकर जांच भी हो रहा है. इस वर्ष सरकार से विशेष निर्देश या है कि ऐसा कार्यक्रम जिले में स्थित केन्द्रीय विद्यालय, एकलव्य एवं नवोदय विद्यालय के बच्चों के बीच कर उन्हें जागरुक व प्रशिक्षित करना है.
इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी ने तेलंगाना के राजराजेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की, वारंगल में चुनावी रैली
प्राचार्य डा0 आशीष कुमार ने बताया की पूरे देश में मिट्टी जांच हेतु लैब विभिन्न स्कूलों में भी स्थापित होना है. इस लैब के स्थापित होने से बच्चे अपने-अपने गांव की मिट्टी की जांच कर सकेंगे की इस मिट्टी में कौन तत्वों की कमी है, उसे कैसे दूर करना है तथा इस मिट्टी में क्या क्या फसल बेहतर पैदावार हेतु लगाया जा सकता है. इससे न सिर्फ किसान बल्कि छात्र-छात्रायें भी कृषि व बागवानी के क्षेत्र में तकनीकी रुप से बेहतर होंगे. इस दौरान उप प्राचार्य रविशंकर चौधरी और अन्य शिक्षक-शिक्षिकायें तथा छात्र-छात्रायें मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र : ईवीएम में छेड़छाड़ के लिए 2.5 करोड़ मांगने के आरोप में सेना का जवान गिरफ्तार
[wpse_comments_template]