Kiriburu (Shailesh Singh) : सारंडा के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बीती रात से निरंतर जारी भारी व मध्य दर्जे की वर्षा ने एक बार पुनः ठंड को वापस ला दिया है. वर्षा व ठंडी हवाओं की वजह से किरीबुरु का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री व अधिकतम 22 डिग्री तक पहुंच गया है. अचानक बढ़ी ठंड के कारण लोग एक बार पुनः गर्म कपड़ों को निकालकर पहनने को मजबूर हो गये हैं.
इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी : टीएसएफ ने किसानों के खेत में बम्बू चेक डैम निर्माण किया
प्रतिदिन की अपेक्षा आज सड़कों पर लोगों की गतिविधियां कम देखी जा रही है. लोग ठंड से बचने व वर्षा की वजह से अपने अपने घरों में कैद हैं. आज सुबह लगभग साढे़ आठ बजे के बाद वर्षा रूकी है लेकिन काले बादल आसमान में छाये हुये हैं.
[wpse_comments_template]