नरेंद्र मोदी के बर्थडे के दिन 8 चीतों ने भारत की सरजमीं पर रखा कदम, पीएम बोले- मेहमानों का करें स्वागत
किरीबुरु थाना में लड़की ने अपने माता-पिता के साथ आकर शिकायत दर्ज कराई
किरीबुरु थाना में लड़की ने अपने माता-पिता के साथ आकर शिकायत दर्ज कराई. युवती की शिकायत दर्ज करने से पहले किरीबुरु महिला थाना प्रभारी आनंद तिग्गा को नोवामुंडी से किरीबुरु थाना बुलाकर युवती से पूछताछ की गई एवं बयान दर्ज कराया गया. इसके बाद किरीबुरु थाना प्रभारी फिलमोन लकडा़ ने किरीबुरु थाना कांड संख्या-24/22, दिनांक-17 सितम्बर, धारा- 376/376 (2) (एन)/506/312 भादवी, 4/6 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया.दोस्ती का गलत फायदा उठाते हुए नाजायज संबंध बनाया
घटना के बाबत नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया कि विशाल कुमार के साथ उसकी दोस्ती 2021 से थी. दोस्ती का गलत फायदा उठाते हुए विशाल ने उसके साथ नाजायज संबंध बनाया. वह जब गर्भवती हो गई तो एक सप्ताह पूर्व विशाल किसी दवा दुकान से दवा लाकर खिलाया. उसके बाद पेट दर्द के साथ रक्तस्राव होना प्रारंभ हो गया. घटना की जानकारी किसी को नहीं देने के लिये उसने दबाव बनाया लेकिन अपने परिजन को लड़की ने सारी जानकारी दी. इसके बाद आज परिवार वालों के साथ लड़की ने किरीबुरु थाना में आकर शिकायत दर्ज कराई. इसे भी पढ़ें: हजारीबाग">https://lagatar.in/tragic-accident-in-hazaribagh-bus-overturned-in-river-5-killed-45-injured/">हजारीबागमें दर्दनाक हादसा, नदी में पलटी बस, 5 की मौत, 45 घायल [wpse_comments_template]











































































Leave a Comment