Search

Kiriburu : अवैध बालू लदा हाइवा ट्रक को खनन विभाग ने पकड़ा

  • प्राथमिकी दर्ज कर गुवा थाना को सौंपा
Kiriburu (Shailesh Singh) : शनिवार की अहले सुबह लगभग साढे़ तीन बजे अवैध बालू लदा मनोहरपुर का एक हाइवा (जेएच05एएक्स- 9165) खनन विभाग की टीम ने किरीबुरु-बड़ाजामदा मुख्य मार्ग पर सैडल गेट के समीप पकड़ा. हाइवा को गुवा थाना के हवाले कर दिया गया है. हालांकि खान निरीक्षक चाईबासा ने एफआईआर में इस हाइवा को गुवा बाजार क्षेत्र से पकड़ने का जिक्र किया गया है. सूत्रों का कहना है कि उक्त हाइवा के अलावे एक अन्य हाइवा को भी सैडल गेट क्षेत्र से पकड़ा गया था. बालू लदा हाइवा के चालक को किरीबुरु थाना लाने कहा जा रहा था, लेकिन चालक ने चढ़ाई अधिक होने तथा वाहन नहीं चढ़ने की बात कही. इसके बाद उसे गुवा थाना ले जाया गया. इस वाहन के चालक के पास बालू से संबंधित किसी प्रकार का चालान या संबंधित कागजात नहीं था. यह बालू ओडिशा के बिसरा थाना क्षेत्र से लाया जा रहा था. इसे भी पढ़ें : Kiriburu">https://lagatar.in/kiriburu-candle-march-in-protest-against-the-rape-and-murder-of-a-female-doctor-2/">Kiriburu

: महिला डॉक्टर की दुष्कर्म व हत्या के विरोध में कैंडल मार्च

जंगल के रास्ते सूर्यास्त के बाद भारी वाहनों के परिचालन पर है रोक

दूसरी तरफ सारंडा जंगल के रास्ते सूर्यास्त के बाद व सूर्योदय के पहले मालवाहक भारी वाहनों का परिचालन पर पूरी तरह से रोक है. इसकी मुख्य वजह रात में भारी वाहनों के चलने से आवाज व कंपन दूर तक जाती है, जिससे जंगली जानवरों के जीवन में खलल पहुंचता है. इसके बावजूद इस मार्ग पर रात के समय निरंतर भारी वाहनों का परिचालन जारी है, जिसके खिलाफ वन विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर रही है. इसे भी पढ़ें : सीएम">https://lagatar.in/congress-state-in-charge-mir-met-cm-hemant-discussed-the-political-situation/">सीएम

हेमंत से मिले कांग्रेस प्रदेश प्रभारी मीर, राजनीतिक हालत पर की चर्चा

दर्जनों अवैध बालू घाटों से हो रही है अवैध तस्करी

सूत्रों का कहना है कि ओडिशा के बिसरा थाना क्षेत्र के अलावे मनोहरपुर के इचापीढ़, तिरला, तरतरा, अभयपुर, डोमलोई, विपलकुदर, गोपीपुर, कुड़ना, धानापाली, बरंगा आदि के अलावे आनंदपुर के मुंडा टोला, जोरोबाड़ी, दल्की, पोकाम, समीज आदि दर्जनों अवैध बालू घाटों से दिन-रात बालू की अवैध तस्करी हो रही है. इस कार्य में जराईकेला, मनोहरपुर व आनंदपुर के दर्जनों माफिया शामिल हैं. वे खुलेआम बालू की तस्करी कर विभिन्न क्षेत्रों में बिना माइनिंग चालान के महंगे दामों पर बेच रहे हैं. बालू की अवैध तस्करी को रोकने हेतु टास्क फोर्स का गठन पहले से ही किया गया है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp