Search

किरीबुरू : मारपीट करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए मुंडा ने थाना को लिखा पत्र

Kiriburu (Shailesh Singh) : झारखंड-उड़िशा सीमावर्ती गांव टाटीबानीमतूर गांव के युवकों के बीच 2 जनवरी की रात हुई मारपीट की घटना के बारे में टाटीबा गांव के मुंडा हाजा हेम्ब्रम ने किरीबुरु थाना पुलिस को पत्र लिख कर इस घटना की जानकारी दी. पत्र के माध्यम से मुंडा ने पुलिस से आग्रह किया कि वह हमारे गांव के पिड़ितों की शिकायत पर मारपीट करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई करें. इसे भी पढ़ें :बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-women-open-front-against-encroachment-of-pond/">बोकारो

: तालाब के अतिक्रमण के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा

प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए किरीबुरु पुलिस को लिखा पत्र

उल्लेखनीय है कि मारपीट की घटना के बाद 3 दिसम्बर की अहले सुबह से टाटीबा गांव के मुंडा हाजा हेम्ब्रम ने इस मामले के समाधान के लिए गांव में बैठक बुलाई. इस बैठक में पिड़ित पक्ष के लोग व अन्य ग्रामीण मौजूद थे. लेकिन अनेकों बार बुलाने के बावजूद मारपीट की घटना में शामिल ओडिशा के नीमतूर एंव टाटीबा के ससंग्दा टोला के युवक बैठक में शामिल नहीं हुये. मुंडा दूसरे पक्ष के लोगों का 12 बजे दोपहर तक इंतजार करते रहें. अंततः जब कोई नहीं आया तो उन्होंने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए किरीबुरु पुलिस को पत्र लिखा. इसे भी पढ़ें :">https://lagatar.in/suresh-baitha-vs-samri-lal-hc-angry-said-court-will-take-strict-stand-if-witnesses-do-not-come/">

 सुरेश बैठा vs समरी लाल : HC नाराज, कहा- गवाह नहीं आए तो कड़ा रुख अपनाएगा कोर्ट

किरीबुरु पुलिस मामले की कर रही जांच

मुंडा ने पत्र में कहा है कि 2 जनवरी की घटना में टाटीबा गांव निवासी गोमा चाम्पिया (32 वर्ष) पिता चमरा चाम्पिया, कृष्ण चाम्पिया (31 वर्ष) पिता स्व. गोमा चाम्पिया, पद्मा चाम्पिया (68 वर्ष) पति स्व. महती चाम्पिया एवं बीमा पिंगुवा (30 वर्ष) स्व. मंगल सिंह पिंगुवा घायल हुये थे. जबकि इनके साथ मारपीट करने वालों में नीमतूर गांव निवासी हरदीप धनवार व कुलदीप धनवार पिता स्व. धानो धनवार, गोनो होनहागा पिता स्व. अनिल होनहागा, पुकलु लोहारपिता स्व. फोटो लोहार, जुकडू़ सुंडी पिता स्व. मंगल सुंडी, तुनी होनहागा पिता कानू होनहागा के अलावे राउरकेला के लोहनीपाड़ा निवासी दो अज्ञात युवक शामिल थे. दूसरी तरफ किरीबुरु पुलिस भी टाटीबा गांव जाकर मुंडा से बातचीत कराने के अलावे मामले की जांच कर रही है. अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है. उल्लेखनीय है कि मारपीट की घटना के बाद टाटीबा के ग्रामीणों ने घटनास्थल से लोहनीपाड़ा निवासी दो अज्ञात युवक और ससंग्दा निवासी पुकलु लोहार को पकड़ किरीबुरु पुलिस को सौंप दिया था. इसे भी पढ़ें :घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-co-ram-naresh-sonis-last-rites-were-performed-at-maubhandar-muktidham/">घाटशिला

: सीओ राम नरेश सोनी का मऊभंडार मुक्तिधाम में हुआ अंतिम संस्कार
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp