Search

किरीबुरू : जैतगढ़ में हब्बा-डब्बा व मुर्गापाड़ा खेल का किया जा रहा संचालन

Kiriburu (Shailesh Singh) : जगन्नाथपुर थाना अन्तर्गत जैतगढ़ में प्रतिबंधित अवैध जुआ का खेल हब्बा-डब्बा और मुर्गापाड़ा का संचालन पिछले एक माह से प्रत्येक शनिवार को किया जा रहा है. इस खेल का आयोजन हब्बा-डब्बा व मुर्गापाड़ा का किंग कहे जाने वाले पांडेय व विष्णु नामक व्यक्ति की टीम द्वारा आयोजित की जा रही है. उक्त टीम में एक दर्जन से अधिक लोग हैं, जो जैतगढ़ व आसपास गांवों के निवासी हैं. इस अवैध जुआ के आयोजन के लिए पर्दे के पीछे होकर पुलिस की दी गई सहमती बताई जा रही है. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-police-arrested-three-in-aditya-chaudhary-murder-case/">जमशेदपुर

: उदय चौधरी हत्याकांड में पुलिस ने तीन को दबोचा

हब्बा-डब्बा व मुर्गापाड़ा झारखंड व ओडिशा का सबसे चर्चित खेल

उल्लेखनीय है कि जैतगढ़ झारखंंड-ओडिशा सीमा पर स्थित है. जैतगढ़ का अवैध हब्बा-डब्बा व मुर्गापाड़ा का खेल झारखंड व ओडिशा का सबसे चर्चित खेल है. यहां दोनों राज्यों के दूर-दराज शहरों से गरीब से लेकर अमीर तक महंगी वाहनों में सवार होकर मुर्गा लड़ाने व हब्बा-डब्बा जैसे जुआ का खेल खेलने आते हैं. एक दिन के खेल में लाखों रुपये की बाजी लगती है. इस खेल से कोई लखपती तो कोई कंगाल होकर जाता है. इस खेल से सबसे ज्यादा लाभ सूद अथवा ब्याज पर पैसा देने वाले लोगों के अलावा इस खेल का संचालन करने वाले लोगों को होता है. इसे भी पढ़े : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-bike-crashed-uncontrollably-two-injured/">लातेहार

: अनियंत्रित होकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त, दो घायल

अवैध अंग्रेजी व देशी शराब की खरीद-बिक्री का लगता है बड़ा बाजार 

विदित हो कि जहां खेल का आयोजन होता है, वहां अवैध तरीके से अंग्रेजी व देशी शराब की खरीद-बिक्री का बड़ा बाजार सजता है. वहीं, नशे में आकर लोग आपस में मारपीट की घटना को भी अंजाम देते हैं. जुआ के ऐसे आयोजनों से घरेलु हिंसा व अपराध की घटनाओं में भी वृद्धि होने की संभावना है. हालांकि पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के कडे़ रुख की वजह से पश्चिम सिंहभूम जिले के तमाम क्षेत्रों में हब्बा-डब्बा व मुर्गापाड़ा का प्रतिबंधित जुआ का खेल बंद है. लेकिन अब गोपनीय तरीके से इसका संचालन पुनः प्रारंभ किया गया है, जो चर्चा का विषय है. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamyedpur-4000-shopkeepers-mango-do-not-have-trade-license-lakhs-of-lime/">जमशेदपुर

: मानगो में 4000 दुकानदारों के पास नहीं है ट्रेड लाइसेंस, लाखों का चूना

दो सप्ताह से किया जा रहा है खेल का संचालन 

वहीं, इस बारे में जैतगढ़ में संचालित होने वाले हब्बा-डब्बा व मुर्गापाड़ा के संचालक विष्णु ने बताया कि दो सप्ताह से इसका संचालन किया जा रहा है. लेकिन अभी धंधा पतला है. पतला का तात्पर्य कम संख्या में जुआ खेलने व मुर्गा लड़ाई में बाजी लगाने वाले लोगों के आने से है. ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि जब जुआ का अवैध खेल संचालित हो रहा है, तो क्या इसकी सूचना पुलिस को नहीं है! अगर है तो यह जुआ का प्रतिबंधित खेल क्यों नहीं रोका जा रहा है. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-body-of-drowned-bishto-recovered-at-kadma-chhathghat/">जमशेदपुर

: कदमा छठघाट पर डूबे बिष्टो का शव बरामद
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp