alt="" width="600" height="450" /> ग्रुप फोटो में पूनम गिलुवा.[/caption] इसे भी पढ़े : चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-laxmi-suren-became-the-district-council-president-of-west-singhbhum-won-by-lottery/">चाईबासा:
पश्चिमी सिंहभूम की जिला परिषद अध्यक्ष बनीं लक्ष्मी सुरेन, लॉटरी से मिली जीत
पंचायतों के सर्वागीण विकास की दिशा में कार्य करूंगी : पूनम गिलुवा
पहली बार प्रमुख बनी पूनम गिलुवा ने सभी पंचायत समिति सदस्यों को अपना समर्थन देने के लिये आभार जताया. उन्होंने कहा कि भविष्य में बतौर प्रमुख वह नोवामुंडी प्रखंड के सभी पंचायतों के सर्वागीण विकास की दिशा में कार्य करूंगी. इस दौरान जिला, अनुमंडल व प्रखंड प्रशासन के साथ बेहतर संबंध स्थापित करने के अलावा तमाम पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों, सांसद, विधायकों, मानकी-मुंडाओं आदि के साथ बेहतर संबंध स्थापित कर सभी पंचायतों का सर्वागीण विकास की धूरी बनने की कोशिश करूंगी. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-two-students-of-the-district-will-participate-in-the-national-yoga-olympiad/">चाईबासा: राष्ट्रीय योग ओलंपियाड में भाग लेंगे जिले के दो विद्यार्थी
भारी संख्या में कार्यकर्ता व पंचायत प्रतिनिधि थे मौजूद
[caption id="attachment_331840" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="450" /> पूनम गिलुवा को माला पहनाते मंगल सिंह गिलुवा.[/caption] विजेता बनने पर प्रमुख पूनम गिलुवा को उनके ही पंचायत के मुखिया सह पति मंगल सिंह गिलुवा ने माला पहनाकर बधाई दी. इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे. वहीं, दूसरी तरफ उप प्रमुख पद की चुनाव की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है. ऐसी संभावना है कि बड़ाजामदा पंचायत की पंचायत समिति सदस्य ज्योति दास निर्विरोध अथवा तमाम चुनावी प्रक्रिया के बावजूद विजयी हो जायेंगी. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-the-body-of-a-bengal-passenger-recovered-from-howrah-hatia-express/">जमशेदपुर:
बंगाल के यात्री की है हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस से बरामद शव [wpse_comments_template]

Leave a Comment