Search

किरीबुरु : 20 नवंबर को भारत बंद के लिए नक्सलियों का पोस्टर जारी

Kiriburu : भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के पूर्वी रीजनल ब्यूरो कमेटी के सचिव सह केन्द्रीय कमेटी व पोलित ब्यूरो सदस्य प्रशांत बोस और केन्द्रीय कमेटी सदस्य शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में 20 नवंबर को 24 घंटे भारत बंद आहूत किया गया है. इस भारत बंद से संबंधित पोस्टर व बैनर जारी कर दिया गया है. यह बैनर भाकपा माओवादी के पूर्वी रीजनल ब्यूरो कमेटी द्वारा जारी किया गया है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/POSTER-1-300x111.jpg"

alt="" width="300" height="111" /> इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-jmm-blocked-the-gate-of-tslpl-mine-in-noamundi-and-baraiburu-from-6-am/">किरीबुरु

: झामुमो ने नोवामुंडी व बराईबुरु में टीएसएलपीएल खदान का गेट सुबह छह बजे से किया जाम
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/NAXALI-POSTER-1-300x212.jpg"

alt="" width="300" height="212" /> जारी पोस्टर में उक्त दोनों नक्सली नेताओं को राजनीतिक बंदी का दर्जा देते हुए समुचित इलाज की व्यवस्था करने, क्रांतिकारियों की गिरफ्तारी व हत्या करके क्रांति को रोकने के दुश्मन के बुरे इरादे को नाकाम करने, क्रान्तिकारियों को गिरफ्तार करके जेल में डालने या हत्या करने से क्रांतिकारी संघर्ष न कभी रूका है और न कभी रूकेगा आदि नारे लिखे गए हैं. उल्लेखनीय है कि 20 नवंबंर को आहूत भारत बंद से पहले नक्सलियों द्वारा भारी पैमाने पर झारखंड समेत नक्सल प्रभावित राज्यों व जिलों में पोस्टरबाजी व बैनर लगाने का अभियान चलाना जा सकता है. इसके लिए नक्सलियों ने प्रिंटेड पोस्टर व हस्तलिखित बैनर तैयार कर रखे हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp